वाणी विकारों के उपचार को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में मंथन, देशभर के विशेषज्ञों ने साझा किए अनुभव
देहरादून के डोईवाला क्षेत्र में स्थित हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट में वाणी विकारों के उपचार को देशभर के ईएनटी विशेषज्ञों ने मंथन किया। “मिडटर्म फोनोकॉन-2025” नाम से आयोजित किए गए इस सम्मेलन में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने वाणी विकारों से बचाव व उपचार की नई-नई तकनीकियों की जानकारी दी। वाणी विकारों से जूझ रहे रोगियों को भविष्य में लाभ मिलने की उम्मीद है। सम्मेलन में देशभर से 250 चिकित्सकों सहित विशेषज्ञों ने प्रतिभाग किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर मुख्य अतिथि एवं स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा में अनुसंधान और तकनीकी नवाचार का समावेश अत्यंत आवश्यक है, और ऐसे शैक्षणिक आयोजन इस दिशा में एक सशक्त कदम हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिमालयन इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एचआईएमएस) के तत्वावधान में आयोजित सम्मेलन की समिति के अध्यक्ष डॉ. एसएस बिष्ट ने बताया कि यह सम्मेलन चिकित्सकों के आपसी संवाद, ज्ञान-विनिमय और नेटवर्किंग के लिए एक प्रभावी मंच साबित हुआ है। डॉ. बिष्ट ने बताया कि इस सम्मेलन में स्ट्रोबॉसकॉपी एवं नैरो बैंड इमेजिंग का सजीव प्रदर्शन दिखाया गया, जो कि गले के कैंसर एवं अन्य बीमारियों की जांच की नई विधि है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर विशेषज्ञों द्वारा केस प्रेजेंटेशन, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और इंटरैक्टिव सेशन्स का आयोजन किया गया, जिससे प्रतिभागियों को व्यावहारिक ज्ञान प्राप्त हुआ। इससे पहले एचआईएचटी के संस्थापक डॉ. स्वामी राम के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वल्लित व पुष्पांजलि अर्पित कर किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस दौरान रहे स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना, डॉ. कबिकांत सामंतराय (भुवनेश्वर, ओडिशा), डॉ. आलोक, कौर्लकर (सूरत, गुजरात), डॉ. आलोक जैन, डॉ.एसएस बिष्ट, डॉ. महिमा लूथरा मौजूद रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
युवा ईएनटी डॉक्टरों के लिए मुंबई से आई डॉ. नुपूर नेरुरकर ने विच्छेदन कार्यशाला और व्यवहारिक अभ्यास कराया। मिडटर्म फोनोकॉन-2025 के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति की सचिव डॉ. महिमा लूथरा ने विशेषज्ञों, प्रतिभागियों और संस्थान के समस्त सहयोगियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




