कृषि कर्मचारी संघ की बैठक में समस्याओं पर चर्चा, अगले माह आयोजित किया जाएगा प्रांतीय अधिवेशन
इस मौके पर वक्ताओं ने कर्मचारियों की वेतन विसंगति, विभाग में कर्मचारीयो की कमी, वाहन न मिलने की समस्या को प्रमुखता से उठाया। वक्ताओं ने इस बात पर व्यापक रोष व्यक्त किया कि कर्मचारियों का वाहन भत्ता बिना कारण के बंद कर दिया गया है, जो कि न्यायसंगत नहीं है। तय किया गया कि नई कार्यकारिणी के गठन करने के लिए अधिवेशन माह अक्टूबर में होगा। इसकी तिथि और स्थान सभी जनपदों के जिला अध्यक्ष एवं जिला मंत्री से राय मशविरा करने के बाद निर्धारण किया जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अधिवेशन आयोजन करने के लिए एक संयोजक मंडल का गठन करने का भी बैठक में निर्णय लिया गया। बैठक में सी एल असवाल, नरेश नौटियाल, बीके धस्माना, अरुण उनियाल, अरुण राणा, मुकेश ध्यानी, प्राची पुरोहित, हिमांशु पांडे, संजय कुमार, चंद्रकांत शाह आदि ने विचार रखे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।