उत्तराखंड अशासकीय महाविद्यालय प्रचार्य परिषद की बैठक में समस्याओं के साथ ही नए महासचिव के चयन पर चर्चा
उत्तराखंड अशासकीय महाविद्यालय प्राचार्य परिषद की एक बैठक गुरुरामराय पीजी कॉलेज देहरादून में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के अध्यक्ष प्रो. वीए बौडाई ने की।

बैठक में अशासकीय महाविद्यालय में रिक्त पड़े पदों के सापेक्ष नियुक्ति न होने पर चर्चा करते हुए इसे लेकर उत्पन्न हो रही स्थिति पर चिंता जाहिर की गई। साथ ही एचएनबी गढ़वाल विश्वविद्यालय की वार्षिक परीक्षा का संचालन व ग्रीष्मकालीन अवकाश पर चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि अशासकीय महाविद्यालयों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है।
बैठक में कहा गया कि अशासकीय महाविद्यालयों में छात्रों के लिये न्यूनतम फीस के कारण मूलभूत सुविधा के लिये फंड की व्यवस्था का नहीं हो पा रही है। अधिकतर महाविद्यालयों में स्थायी प्राचार्य की नियुक्ति ना होने से भी परेशानी हो रही है। बैठक के अंत में प्राचार्य परिषद के महासचिव एवं डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून के प्राचार्य डॉ अजय सक्सेना को उनकी चार जून 2022 होनी वाली सेवानिवृति और एमकेपी पीजी कॉलेज की प्राचार्या डॉ रेखा खरे की 23 जून 2022 होनी वाली सेवानिवृति के लिये शुभकामनायें दी गयी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना समस्त प्राचार्य ने की। बैठक में डॉ अजेय सक्सेना के बाद प्राचार्य परिषद के महासचिव के लिये अन्य प्राचार्य के नामो पर भी चर्चा हुई। बैठक में डीबीएस पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ वीसी पाण्डेय, डीडब्लूटी कॉलेज की प्राचार्या डॉ आरती दीक्षित सहित डॉ. रेनू सक्सेना, डॉ. मधु डी सिंह आदि अन्य प्राध्यापक उपस्थित रहें।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।