आफत की बारिश, देहरादून में जलभराव, टूटा पुस्ता, उखड़े पेड़, आज भी तीन जिलों में स्कूल बंद, आदेश की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश का दौर जारी है। पर्वतीय जिलों में भूस्खलन से रास्ते बंद हो रहे हैं। वहीं, अन्य स्थानों पर नदी और नालों का जल प्रवाह बढ़ा हुआ है। मौसम विभाग ने आज पांच अगस्त के लिए कई जिलों में ओरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, देहरादून में जलभराव के चलते लोगों को मुसीबत झेलनी पड़ रही है। इस पर देहरादून, टिहरी, उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी ने अपने अपने जिलों में एक से लेकर कक्षा 12 तक के सभी स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया है। लगातार बारिश के चलते देहरादून में ज्यादा गर्मी से राहत है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीएम के आदेश और निजी स्कूल
उधमसिंह नगर के जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यदि कोई विद्यालय उक्त आदेश की अवहेलना करता है तो आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। टिहरी की जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल के आदेश में भी इसी तरह की चेतावनी दी गई है। वहीं, देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि यह आदेश छात्रा, छात्राओं के साथ ही विद्यालय प्रबंधन और कार्मिकों पर भी समान रूप से लागू होगा। इसके बावजूद देहरादून के निजी स्कूलों में छात्र छात्राओं की तो छुट्टी की जा रही है, लेकिन अन्य स्टाफ को स्कूल बुलाया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एक दिन पहले सोमवार की सुबह जबरदस्त बारिश के दौरान ही कई स्कूलों में कार्मिक बुरी तरह से भीगते हुए पहुंचे। इस दौरान ऐसे कर्मचारियों को कई चौराहों पर जलभराव से जूझना पड़ा। वहीं, कई स्थानों पर सड़कों पर पत्थर भी बहकर आ गए थे। ऐसे में दुर्घटनाओं का भी भय बना रहता है। ऐसे में साफ है कि डीएम के आदेश की भी निजी स्कूलों को कोई परवाह नहीं है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देखें देहरादून के डीएम का आदेश

चार अगस्त की सुबह देहरादून के प्रेमनगर क्षेत्र में ठाकुरपुर के पास टोंस नदी में अचानक ज्यादा पानी आ गया। इससे तीन लोग नदी के बीच बने टापू में फंस गए। पुलिस कंट्रोल की सूचना पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ तथा एनडीआरएफ की संयुक्त टीम ने रेस्क्यू आरंभ किया। इस दौरान लगातार हो रही वर्षा के कारण नदी में पानी का बहाव तेज हो गया और तीनो व्यक्तियों के घुटनों तक पहुँच गया। दो घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान में टीम के सदस्य नदी के तेज बहाव में फँसे व्यक्तियों तक पहुँच पाए। फिर उन्हें सकुशल नदी से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि तीनों प्रातः हरिद्वार से श्रावण मास के कावड़ का जल लेकर स्थानीय मंदिर में देहरादून पहुंचे थे। तीनो व्यक्ति नदी पार कर प्रसाद वितरित करने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीनों रेस्क्यू किये गए व्यक्ति
1- वीरेंद्र सहानी (20 वर्ष) पुत्र सागर सहानी निवासी बिहार मुजफ्फरपुर।
2- राज किशोर सहानी (27 वर्ष) पुत्र जोगिंदर सहानी निवासी शुकरहाट मैदापुर, जिला मुजफ्फरपुर, बिहार।
3- राकेश सहानी (20 वर्ष) पुत्र जोगिंदर सहानी निवासी सुकरहाट मैदापुर मुजफ्फरपुर, बिहार, हाल निवासीगण दुर्गा मंदिर ठाकुरपुर, प्रेमनगर, देहरादून। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के कई इलाकों में भरा पानी
चार अगस्त को हुई मूसलाधार बारिश से देहरादून के शहरी इलाकों में जलभराव से लोग परकेशान हुए। माता मंदिर रोड तिराहा, जोगीवाला में लेन नंबर चार, प्रिंस चौक एवं आईटीबीपी रोड पर डी-वाटरिंग पंप की मदद से सड़क पर जमा हुए पानी को निकाला गया। जिला प्रशासन ने बल्लपुर चौक, पंडितवाड़ी, सीमाद्वार, कैंट एरिया, प्रिंस चौक, आईटी पार्क, सहस्रधारा रोड़, 06 नंबर पुलिया, रिस्पना, कैचमेंट, अधोईवाला, कांवली रोड़, चंद्रबनी, आईएसबीटी, बंगाली कोठी, बंजारावाला आरर्केडिया ग्रांट आदि क्षेत्रों में हाल ही में डी-वाटरिंग पंप स्थापित किए है। डी-वाटरिंग पंप से बरसात के जमा पानी को प्रभावी तरीके से निकासी की जा रही है और जल भराव समस्या का त्वरित निस्तारण करने में मदद मिल रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दून विहार में टूटा पूस्ता, भवनों को बना खतरा, प्रभावित परिवारों किए शिफ्ट
देहरादून में मूसलाधार बारिश के चलते दून विहार वार्ड नंबर-छह में आवासीय भवनों के ठीक आगे का पुस्ता ढह गया। इससे आवासीय भवनों को खतरा बन गया। सूचना मिलने पर नगर मजिस्ट्रेट एवं तहसीलदार सदर ने मौके पर संयुक्त निरीक्षण किया गया। इस घटना से तीन परिवार प्रभावित हुए है। नगर मजिस्ट्रेट ने प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कराया। इस घटना में कोई जनहानि नही हुई है। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने प्रभावित तीनों परिवारों को अहेतुक सहायता धनराशि के चेक प्रदान किए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन स्थानों पर उखड़े पेड़
देहरादून में भारी बारिश के चलते शहीद स्मारक स्थल क्लेक्ट्रेट कचहरी परिसर दून, कान्वेंट स्कूल परेड ग्राउंड और पथरिया पीर घंटाघर मुख्य डाकघर कार्यालय के निकट पुराने पेड़ गिर गए। इसकी सूचना मिलने पर जिला प्रशासन की वन विभाग, अग्निशमन दल और नगर निगम की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इन सभी स्थानों पर गिरे पेड़ों का काटकर हटाया और आवगमन को सुचारु किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी पानी वाला बैंड पर मलबा
बरसात के कारण मसूरी पानी वाला बैंड मोटर मार्ग में मलबा आने के कारण यातायात बाधित हो गया था। लोक निर्माण विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मार्ग का सुचारु किया गया। वर्तमान में सड़क मार्ग यातायात के लिए सुचारु है।
नदी नालों के किनारे रहने वाले लोगों को किया जा रहा सचेत
देहरादून में नदी/नालों के बढ़ते जलस्तर के दृष्टिगत लाउड हेलर के माध्यम से पुलिस लोगो को सुरक्षित स्थानों पर जाने की चेतावनी दे रही है। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से संवेदनशील स्थानों से लोगो को हटाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है। देहरादून व पहाड़ी जनपदों में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण नदी- नालों का जल स्तर बढ़ा हुआ है। पुलिस की ओर से ऋषिकेश क्षेत्र में गंगा घाटों पर स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को नदी किनारे सुरक्षित रूप से स्नान करने तथा नदी के बीच में ना जाने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मौसम विभाग की चेतावनी
मौसम विभाग के मुताबिक, पांच से 10 अगस्त तक राज्य के सभी जिलों में अधिकांश या अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। आज मंगलवार पांच अगस्त को नैनीताल, चंपावत, उधमसिंह नगर, बागेश्वर, टिहरी, देहरादून जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, कई जिलों में सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है। अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट है। छह से आठ जुलाई तक राज्यभर के जिलों में येलो अलर्ट है। इस दौरान बारिश के तीव्र से अति तीव्र दौर, आकाशीय बिजली चमकने और पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के तापमान में गिरावट
देहरादून के तापमान में फिलहाल गिरावट है। मंगलवार पांच अगस्त की सुबह साढ़े सात बजे तक देहरादून का तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। छह अगस्त को भी इसी तरह का तापमान रह सकता है। साथ अगस्त को अधिकतम तापमान बढ़कर 28 डिग्री रहने का पूर्वानुमान है। आठ से 12 अगस्त तक अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 से 24 डिग्री के करीब रहने का अनुमान है। 12 अगस्त तक भी देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।