उत्तराखंड में आफत की बारिश, 357 सड़कें बंद, कुमाऊं में पांच की मौत, दो लापता, इस दिन विदा हो सकता है मानसून
उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश आफत ला रही है। पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन से चलते सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। वहीं, मैदानी इलाकों में सड़कें तालाब का रूप ले रही हैं। शुक्रवार की शाम राज्यभर में करीब 357 सड़कें बंद थीं। इनमें एक एनएच, लोनिवि की 162, पीएमजीएसवाई की 194 सड़कें शामिल हैं। वहीं, कुमाऊं में शुक्रवार को बारिश की तीन महिलाओं सहित पांच लोगों की जान जा चुकी है। साथ ही दो लोग लापता हैं। उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर में आज भी स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। फिलहाल अभी राज्य में बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है। माना जा रहा है कि सितंबर माह के आखिर सप्ताह में मानसून की विदाई हो जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुमाऊं में आफत ही आफत
कुमाऊं में भूस्खलन से सड़कें अवरुद्ध हो रही हैं। साथ ही लोगों की जान भी गंवानी पड़ी। हल्द्वानी में मंडी के पास नहर में ऑटो पलटने से चालक गौरा पड़ाव के हरिपुर शिवदत्त निवासी रवि आर्या (27) की मौत हो गई, जबकि दो को बमुश्किल बचाया जा सका। लोहाघाट के ढोरजा गांव में पेड़ और मलबा गोशाला पर गिरने से माधवी देवी (58) की मौत हो गई। वहीं के मटियानी गांव के नकेला तोक में मलबे में दबकर शांति देवी (55) की मौत हो गई, जबकि छात्र जगदीश सिंह बोहरा (15) की तलाश जारी है। पिथौरागढ़ के गणकोट गांव के सैनपाटा तोक में मकान में मलबा घुसने से देवकी देवी (70) की जान चली गई। अल्मोड़ा में भैसियाछाना के थिकलना गांव में गधेरा पार करते 73 वर्षीय बुजुर्ग दान सिंह की बहने से मौत हो गई। सितारगंज के ग्राम कौंधाअशरफ का किसान गुरनाम सिंह (38) कैलाश नदी में बह गया। ढूंढखोज के बाद भी उसका पता नहीं चला। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड में मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज 14 सितंबर को राज्यभर में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी। 15 और 16 सितंबर को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले शुष्क रहेंगे। अन्य सभी जिलों में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। 17 से 20 सितंबर तक राज्यभर के जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन जिलों में है अलर्ट
फिलहाल 14 से 16 सितंबर तक राज्य के किसी जिले के लिए मौसम विभाग की ओर से कोई चेतावना या अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 17 और 18 सितंबर को उधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सारे जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने, बारिश के तीव्र दौर की संभावना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून का तापमान
शनिवार 14 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे तक राजधानी देहरादून का तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम 22 डिग्री रहने की संभावना है। 15 से 21 सितंबर तक अधिकतम तापमान क्रमशः 29, 31, 31, 29, 31, 31, 31 डिग्री रहने की संभावना है। इसी तरह न्यूनतम तापमान 23, 23, 24, 23, 24, 24, 24 डिग्री रह सकता है। देहरादून में 14 सितंबर, 18 सितंबर को बारिश की संभावना है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।