आफत की बारिश, मणिपुर में सात जवान सहित 14 की मौत, उत्तराखंड में तीन की मौत, भारी बारिश की चेतावनी
देश भर में मानसून की बारिश ने अब आफत लानी शुरू कर दी है। मणिपुर के नोनी जिले में सेना के कैंप पर भूस्खलन से सेना के 7 जवानों समेत 14 लोगों की मौत हो गई है। मलबे में 25 जवानों सहित करीब 60 लोगों के दबे होने की सूचना है। रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है। उत्तराखंड में भी पत्थरों की चपेट में आने से तीन मौत की सूचना है।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/07/rain.png)
पिछले दो दिन में पहाड़ों से पत्थर गिरने से चमोली और रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। शहरों में लोगों को जलभराव की समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। देहरादून में गबर बस्ती में कई घरों में मलबा घुस गया। नदी नाले उफान पर हैं। रुद्रप्रयाग-गौरीकुंड राजमार्ग पर सोनप्रयाग में पुल के समीप पहाड़ी से गिरे पत्थरों की चपेट में आने से राजस्थान से आए एक यात्री की मौत हो गई। उधर, बदरीनाथ की यात्रा करके लौट रहे यात्रियों की कार के ऊपर पत्थर गिरने से एक तीर्थयात्री ने दम तोड़ दिया, वहीं गंगोत्री धाम से लौट रहे एक यात्री के सिर पर पत्थर गिरने से उसकी मौत हो गई।
बृहस्पतिवार सुबह सोनप्रयाग से कुछ यात्री केदारनाथ के लिए रवाना हुए। एक्रो पुल के समीप पहाड़ी से गिरा पत्थर जयंती लाल (50) बांसवाड़ा राजस्थान के सिर पर लग गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साथ में चल रही मयूरी (30) पत्नी धर्मेंद्र निवासी अहमदाबाद गुजरात, अवन सिंह (59) पुत्र मीर सिंह निवासी झज्जर सुरहती, हरियाणा और विकास (24) पुत्र वीरचंद्र, निवासी नेपाल घायल हो गए।
बदरीनाथ धाम से लौट रही यूपी के श्रद्धालुओं की कार के ऊपर लंगासू और नंदप्रयाग के बीच पहाड़ी से भारी बोल्डर गिर गया, जिससे कार में सवार सौरभ अग्रवाल (28) पुत्र प्रदीप अग्रवाल, निवासी मऊ (यूपी) गंभीर घायल हो गया। सौरभ को चालक दुर्घटनाग्रस्त कार से ही उपजिला अस्पताल कर्णप्रयाग लाया, जहां डॉक्टरों ने सौरभ को मृत घोषित कर दिया। कार में सौरभ के साथ उनकी माता रेखा देवी भी सवार थीं। वे और चालक दोनों सुरक्षित हैं।
गंगोत्री हाईवे पर बृहस्पतिवार को स्वारीगाड के समीप बंद हो गया था। हाईवे बंद होने पर बी बालाजी (59) पुत्र राधाकृष्णन निवासी आंध्र प्रदेश भी फंस गए। इस दौरान वे वाहन से बाहर उतरकर सड़क किनारे खड़े हुए, तभी पहाड़ी से गिरा पत्थर उनके सिर पर लग गया। आसपास के लोग उन्हें अस्पताल ले जा रहे थे, लेकिन उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
मणिपुर में भूस्खलन से 14 की मौत
मणिपुर के नोनी में लगातार बारिश के कारण भयानक भूस्खलन हुआ है। इस लैंडस्लाइड में जिरीबाम-इंफाल नई लाइन परियोजना के तुपुल स्टेशन की इमारत को नुकसान पहुंचा है। भूस्खलन के कारण ट्रैक निर्माण, और मजदूरों के कैंप भी तबाह हो गए। फिलहाल राहत और बचाव ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि सात जवानों सहित 14 लोगों की मौत हो चुकी है। जानकारी है कि गोरखा की भारतीय सेना की टीए यूनिट के 26 जवान लापता हैं। करीब 19 लोगों को बचा लिया गया है। अब तक 60 लोगों के लापता होने की सूचना है।
आज के मौसम का हाल
शुक्रवार की सुबह से भी उत्तराखंड के कई इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी है। बीच बीच में बारिश तेज रूप ले रही है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज यानि कि एक जुलाई को राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश होगी। अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ होगी।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
उत्तराखंड में कल दो जुलाई को भी राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश की संभावना है। पर्वतीय क्षेत्र में अनेक स्थानों पर और मैदानी क्षेत्र में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। तीन और चार जुलाई को भी इसी तरह का मौसम रहेगा। बारिश का ये क्रम करीब एक सप्ताह तक जारी रहने कैा अनुमान है।
भारी बारिश की चेतावनी
पांच जुलाई को उत्तराखंड के नैनीताल, देहरादून और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। टिहरी, पौड़ी, चंपावत और पिथौरागढ़ जिले में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। ऐसे में इस दिन इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है।
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो गुरुवार 30 जून को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस के करीब रहा। एक जुलाई की सुबह आठ बजे के करीब देहरादून का तापमान 26 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। दो जुलाई को भी इसी तरह का तापमान रह सकता है। तीन जुलाई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रह सकता है। चार जुलाई को अधिकतम 31 और न्यूनतम 26, पांच जुलाई को अधिकतम 29 और न्यूनतम 25 डिग्री, छह जुलाई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। सात और आठ जुलाई को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरे सप्ताह भर देहरादून में बारिश की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।