उत्तराखंड में बारिश से आफत, 100 से ज्यादा सड़कें बंद, उखड़ रही हैं पेयजल लाइनें, अभी सप्ताहभर जारी रहेगी बारिश
अपर जोन की मुख्य पाइप लाइन हुई क्षतिग्रस्त
देहरादून में अपर जोन की मुख्य पाइप लाइन ग्लोगी पावर हाउस से पुरुकुल ट्रीटमेंट प्लांट तक आती है। इससे देहरादून शहर में पानी की सप्लाई करती है। गुरुवार को ये लाइन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। पेयजल लाइन क्यारकुली भट्टा के पास क्षतिग्रस्त हुई। इस पर ठेकेदारों के कर्मचारी पूरे दिन भर लाइन की मरम्मत में जुटे रहे। रक्षाबंधन के त्योहार के दिन भी एक बड़े इलाके में पेयजल आपूर्ति ठप रही। देर रात तक ही वेल्डिंग मशीन से पाइप लाइनों को जोड़ा जा सका। क्षतिग्रस्त लाइन जुड़ने से अब पेयजल आपूर्ति सामान्य होने की उम्मीद है। वहीं, आर्यनगर क्षेत्र में पेयजल लाइन के कई इलाकों में चौक होने के कारण पेयजल आपूर्ति पिछले बीस दिन से बाधित है। जहां कहीं पानी आ रहा है, वो भी मामूली धार की तरह है। हालांकि जल संस्थान के कर्मी लाइनों को ठीक करने में जुट गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन इलाकों में नहीं आया एक बूंद पानी
देहरादून में ग्लोगी स्रोत की पाइप लाइन टूटने के कारण पुरुकुल गांव, भगवंतपुर, गुनियाल गांव, चंद्रोटी, जौहड़ी गांव, मालसी, सिनौला, कुठालवाली, अनारवाला, गुच्चूपानी, नया गांव, विजयपुर हाथी बड़कला, किशनपुर, जाखन, कैनाल रोड, बारीघाट, साकेत कालोनी, आर्यनगर, सौंदावाला, चिड़ौवाली, कंडोली सहित कई इलाकों में जलापूर्ति ठप रही। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
हालांकि देहरादून के कई इलाकों में में रक्षाबंधन के लिए बारिश से राहत मिली। शुक्रवार 12 अगस्त की सुबह भी देहरादून सहित आसपास के इलाकों में धूप खिल गई। जैसे जैसे दिन चढ़ना शुरू हो रहा है, बादल भी आसमान में छाने लगे हैं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर, पर्वतीय क्षेत्र के शेष जिलों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रह सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
कल 13 अगस्त को मैदानी क्षेत्र में भी कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। इसके बाद बारिश का क्रम तेज होगा और 14 से 16 अगस्त तक पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। 14 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली और बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तापमान की स्थिति
देहरादून में शुक्रवार की सुबह 11 बजे तक अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 31 और न्यूनतम 25 डिग्री रहने की संभावना है। इसी तरह का तापमान 13 अगस्त को भी रहेगा। 14 अगस्त को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में एक डिग्री की गिरावट संभव है। इसके बाद 15 अगस्त से लेकर 19 अगस्त तक देहरादून में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री के करीब रहने की संभावना है। 19 अगस्त तक देहरादून में बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है। हालांकि आज देहरादून में बारिश की संभावना कम है, फिर भी कहीं कहीं बारिश हो सकती है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।