राज्यकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार में अध्यक्ष पद पर अंशिका केष्टवाल और अमन रावत में सीधी टक्कर
महाविद्यालय के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विनय देवलाल ने बताया कि चुनाव लिंगदोह समिति की सिफारिशों एवं सर्वाच्च न्यायलय के निर्देशानुसार सम्पन्न कराया जाना है। आज नामांकन के बाद 12 प्रत्याशी मैदान में हैं। यानि कि हर पद पर सीधे टक्कर होगी। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष पद पर अमन रावत बीकामॅ द्वितीय, अंशिका केष्टवाल बीए तृतीय के बीच मुकाबला होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसी तरह सचिव पद पर आयुष रावत बीएससी प्रथम, प्रियंका जोशी बीए द्वितीय, उपाध्यक्ष पद पर सौरभ सिंह बीएससी तृतीय, पारस नेगी बीएससी तृतीय, सह सचिव पद पर प्रज्जवल गैरोला बीकाम प्रथम, पुनित भट्ट बीए द्वितीय, कोषाध्यक्ष पद पर हेमलता रावत बीए प्रथम, शिवानी बीए द्वितीय, विवि प्रतिनिधि पद पर अंजली रावत बीकाम द्वितीय, सुनैना जोशी बीएससी तृतीय ने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
महाविद्यालय के प्रचार्य प्रो. विजय कुमार अग्रवाल ने छात्र छात्राओं एवं प्रत्याशियों से चुनाव को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने एवं अन्यथा किसी पर दबाव न बनाने, आचार सहिता का अनुपालन करने का आह्वान किया। व्यवस्थाएं बनाने में इस अवसर पर महाविद्यालय में प्रो. अरविन्द सिंह, डा. भोलानाथ, डा. गीता रावत शाह, डा. इन्दु मलिक, डा. सन्दीप कुमार, डा. कुमार गौरव जैन, डा. कपिल, डा. अनुराग शर्मा, डा. उषा सिंह, डा. सुखपाल सिंह रौतेला, सत कुमार, गीता, गिरीश चन्द्र, मनीषा सरवालिया, सतीश चन्द्र पोखरियाल, मानवेन्द्र सिंह नेगी, सुशील पटवाल, कुसुम भण्डारी, बलवन्त सिंह नेगी, किशोर कुमार, अशीष कुमार, मोनिका रावत, आशुतोष रावत, सन्नी नेगी, सुमन नेगी, जितेन्द्र सिंह, संजय कण्डारी, पवन कुमार, अजय रावत, रविन्द्र गुसाईं, ओमप्रकाश, रानी, रोहन वेद का सहयोग रहा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।