डिप्लोमा बेरोजगारों ने शुरू किया आमरण अनशन, कांग्रेस उपाध्यक्ष धस्माना ने किया समर्थन
इस अवसर पर धस्माना ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ ही उत्तराखंड राज्य आंदोलन में शहीद आंदोलनकारियों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि क्या राज्य के लिए कुर्बानियों देने वालों व संघर्ष करने वालों ने इस दिन के लिए राज्य बनवाया था कि राज्य गठन के 22 वर्षों बाद प्रदेश के नौजवानों को अपनी रोजी रोटी के लिए आमरण अनशन पर बैठना पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
धस्माना ने कहा कि छद्म राष्ट्रवाद वालों ने प्रदेश के युवा को धर्म की लड़ाई में व्यस्त कर दिया और खुद अधर्म का रास्ता अपना कर नौकरियों के बाज़ार सज़ा कर नौकरियां या तो नीलाम कर दी या अपने भाई भतीजों व निकट रिश्तेदारों को तोहफे में बांट दी। साथ ही उत्तराखंड के बेरोजगारों के हक़ पर डाका डालने का पाप किया। धस्माना ने कहा कि उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का नौकरी महाघोटाला हो या विधनसभा भर्ती घोटाला। आज पूरे प्रदेश का युवा अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी घोटाले से बड़ा धोखा राज्य के नौजवानों के साथ नहीं हो सकता। उन्होंने कहा कि इस महाघोटाले में शामिल हाकम सिंह का असली हाकिम कौन है, इसको क्यों उजागर नहीं किया जा रहा। धस्माना ने कहा कि जिस दिन हाकम सिंह के असली हाकिम का पता चल गया, उस दिन उत्तराखंड की राजनीति में भूचाल आ जायेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में 2021 में कनिष्ठ अभियंता भर्ती परीक्षा में मूल विज्ञप्ति में 1000 पद थे, किन्तु बाद में सिंचाई विभाग के कनिष्ठ अभियंता के 228 पद मुख्यमंत्री व विभागीय मंत्री की घोषणा के बाद भी हटा दिए गए। जो सरासर बेरोजगार पड़े लिखे योग्य बेरोजगारों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। इसे हम कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे। कांग्रेस पार्टी का इस लड़ाई को पूरा समर्थन है। उन्होंने कहा कि वे आमरण अनशन में सहयोग के रूप में पूरे एक दिन वह आमरण अनशन स्थल पर अनशन में स्वयं बैठेंगे। जब भी जरूरत पड़ेगी वह पूरी कांग्रेस पार्टी के साथ बेरोजगारों के साथ कंधे से कंधा मिला कर संघर्ष करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि वह इस विषय पर स्वयं मुख्यमंत्री से भी वार्ता करेंगे। ताकि यह मांग स्वीकृत हो और आमरण अनशन समाप्त हो। आमरण स्थल पर आंदोलनकारियों को उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बॉबी पंवार ने भी संबोधित किया। संबोधन से पूर्व धस्माना व बॉबी पंवार ने आज आमरण अनशन पर बैठाने वाले अम्बरीष कुमार का माल्यार्पण किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।