क्या स्वीडन में सेक्स को मिला खेल का दर्जा, कब होनी थी सेक्स चैंपियनशिप, जानिए क्या है इस खबर की सच्चाई
इंटरनेट पर पिछले कुछ दिनों से एक अजीबोगरीब खबर चल रही है। इसमें कहा जा है कि स्वीडन में सेक्स को स्पोर्ट्स (Sex Sports) का दर्जा मिल गया है। यही नहीं टाइम्स ऑफ इंडिया भारत का सबसे लोकप्रिय और सम्मानित अखबारों में गिना जाता है। उसकी वेबसाइट पर एक हालिया हेडलाइन थी। इसमें लिखा गया कि-स्वीडन जल्द ही करेगा यूरोपीय सेक्स चैंपियनशिप की मेजबानी। रिपोर्ट के मुताबिक, स्वीडन ने आधिकारिक तौर पर सेक्स को खेल की श्रेणी में शामिल कर लिया है। यह तय करने के लिए इसमें किसका प्रदर्शन बेहतरीन है, स्वीडन जल्द ही एक टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इसमें प्रतिभागी हर दिन मुकाबलों में हिस्सा लेंगे, जो छह घंटे तक चलेंगे। बताया गया कि प्रतियोगिता 8 जून से गोथेनबुर्ग शहर में आयोजित होनी है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ये थी चैंपियनशिप की खबर
रिपोर्ट में दावा किया गया था की 20 लोगों ने चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाया है। 16 अलग-अलग श्रेणी में मुकाबला होने की बात कही गई थी। हर मुकाबले में प्रतिभागी को 5 से 10 पॉइंट मिलेंगे। अंत में सबसे ज्यादा पॉइंट वाली जोड़ी को विजेता घोषित किया जाता है। यह टूर्नामेंट स्वीडन के गोथेनबर्ग शहर में होने की बात थी। दावा किया गया कि स्वीडन ने आधिकारिक तौर पर सेक्स को बतौर खेल मान्यता दी है और वह इस हफ्ते पहला सेक्स टूर्नामेंट आयोजित करने जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खेल प्रशासन ने किया खंडन
स्वीडन के खेल प्रशासन ने ऐसे किसी आयोजन से इनकार किया है। स्वीडिश स्पोर्ट्स कंफेडरेशन की प्रवक्ता आना जेत्समान बताती हैं कि यह समूची जानकारी गलत है। उन्होंने अपने लिखित बयान में डीडब्ल्यू को बताया कि फिलहाल कुछ अंतरराष्ट्रीय मीडिया में स्वीडन और स्वीडिश खेलों को लेकर गलत खबर फैलाई जा रही है। इसका हम प्रबलता से खंडन करते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खारिज हो गया था आवेदन
ये बात सही है कि स्वीडन में सेक्स चैंपियनशिप शुरू करने की कोशिश की गई थी। स्वीडिश आउटलेट के अनुसार देश में एक फेडरेशन ऑफ सेक्स है और इसके प्रमुख ड्रैगन ब्रैक्टिक सेक्स चैंपियनशिप आयोजित करने की योजना बनाई थी। इसका उद्देश्य इंसानों के फिजिकल और मेंटल हेल्थ पर सेक्स का असर समझाना था। इसके लिए फेडरेशन ने नेशनल स्पोर्ट्स कन्फेडरेशन का हिस्सा बनने के लिए आवेदन किया था, लेकिन उसे अनुमति नहीं मिली। उन्होंने जनवरी में आवेदन किया था, लेकिन इसे खारिज कर दिया गया। क्योंकि यह अधूरा था और कुछ आवश्यकताओं को पूरा नहीं करता था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ऐसे हुई शुरुआत
योटेबॉग्स पोस्टन, स्वीडिश भाषा के मुख्य अखबारों में है। इसकी खबर के मुताबिक, इस पूरे ड्रामे के पीछे स्वीडन के एक शख्स द्रागन ब्रातिच की भूमिका है। अखबार के मुताबिक, ब्रातिज कई स्ट्रिप क्लबों के मालिक हैं। वह चाहते थे कि सेक्स को खेल का दर्जा मिले। जनवरी 2023 में उन्होंने स्पोर्ट्स कंफेडरेशन की सदस्यता के लिए आवेदन दिया। स्वीडिश स्पोर्ट्स कंफेडरेशन ने डीडब्ल्यू से पुष्टि की कि एक शख्स था, जिसने दावा किया था कि कोई सेक्स फेडरेशन है और उसने सदस्यता के लिए आवेदन भी दिया, लेकिन मई में उसका आवेदन खारिज कर दिया गया।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।