कोरोनाकाल में जमानत पर जेल से रिहा हुए बंदी बने मुसीबत, उन्हें तलाशकर पुलिस कर रही गिरफ्तार
कोरोनाकाल में जेल में कोविड संक्रमण को देखते हुए कई बंदियों को पैरोल पर रिहा किया गया था। पैरोल की अवधि पूरी होने के बाद वे वापस जेल नहीं लौटे और पुलिस के लिए मुसीबत बन गए। ऐसे ही एक बंदी को क्लेमंटाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भिजवा दिया।पुलिस के मुताबिक ऐसे कई बंदी हैं, जो कोरोनाकाल के दौरान पैरोल पर रिहा हुए थे और छह माह की अवधि पूरी होने के बाद भी वापस नहीं लौटे। ऐसे बंदियों को पकड़ने के लिए एसएसपी ने निर्देश दिए हैं। इसी कड़ी में क्लेमंटाउन पुलिस ने रौनक कुमार पुत्र सतपाल सिंह निवासी एनईएस कॉलोनी क्लेमंटाउन को गिरफ्तार किया। जब वह छह माह बाद वापस जेल नहीं पहुंचा तो 14 दिसंबर 2020 को न्यायालय ने उसकी गिरफ्तारी के आदेश दिए थे।





