दीपावली महोत्सव की प्रेस क्लब में धूम, मंच पर थिरके महामंत्री, नवीन कुमार बंपर और वीके डोभाल ने जीते मेगा पुरस्कार
देहरादन में प्रेस क्लब परिसर में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन भाजयूमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नेहा जोशी, अखाड़ा परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष रविंद्र पुरी महाराज, समाजसेवी सुनील अग्रवाल, महानगर दून वैली व्यापार मंडल के अध्यक्ष पंकज मैसोन, पंडित सुभाष जोशी व सुमित अरोड़ा ने दीप प्रज्जलित कर किया। संस्कृति विभाग के दल संगम सांस्कृतिक कला मंच के हेमंत पटोला व युवा गायक सौरभ मैठाणी के निर्देशन में लोक कलाकारों ने शानदार प्रस्तुति दी।
कार्यक्रम की शुरुआत दैंणा होया खोली का गणेश.. मांगल गीत से हुई। सौरभ मैठाणी ने पलायन के दर्द को उकेरते हुए भावुक कर देने वाले गढ़वाली गीत घोर यख ची बौण वख..सुनाया। हेमंत बुटोला, रजनी राणा, सुषमा व्यास, अंजलि नेगी, माधवी भंडारी में गढ़वाली नृत्य चांचरी गीत बोल्यूं माणि मेरु पिंडर का छाला पाणि न जा.. पर नृत्य किया। माधवी भंडारी ने लता मंगेशकर के गाए एकमात्र गढ़वाली गीत मन भरमेगे मेरु सुध बुध ख्वे ग्ये.., कुमाऊनी गीत नृत्य रणसिंग बाजे, नगाड़ा बाजे.. गढ़वाली नृत्य गीत ठंडू मठू चौमासा डांड्यों मां सौरी ग्ये..,सौरव मैठाणी ने मंडाण गीत ढोल दमौं लगाओ, मशक बाजा बजाओ.. की शानदार प्रस्तुति दी।
कीबोर्ड पर सुरेंद्र कोहली, ढोलक पर संजय नौटियाल, बांसुरी पर महेश चंद, पैड पर रॉबिन ने संगत की। इसके अलावा प्रेस क्लब सदस्यों के परिजनों में सरस ने हनुमान चालीसा कंठस्थ सुनाई। लकी ड्रॉ कूपन में मेगा, लक्की ड्रा समेत प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार के कुल 38 पुरस्कार भी दिए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रदीप गुलेरिया ने की व संचालन क्लब महामंत्री गिरिधर शर्मा, संयुक्त मंत्री राजू पुशोला व कार्यकारिणी सदस्य शैलेन्द्र सेमवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर क्लब के वरिष्ठ उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह नेगी, कनिष्ठ उपाध्यक्ष राजकिशोर तिवारी, कोषाध्यक्ष विकास गुसाईं, संयुक्त मंत्री लक्ष्मी बिष्ट, कार्यकारिणी सदस्य अजय राणा, अमित शर्मा, दीपक फरस्वाण, चांद मौहम्मद, मनोज जयाड़ा, विनोद पोखरियाल, भगवती प्रसाद कुकरेती के साथ ही क्लब के पूर्व अध्यक्ष नवीन थलेड़ी, चेतन गुरूंग, पूर्व महामंत्री मनमोहन शर्मा, जितेंद्र अंथवाल, संजय घिल्डियाल, संजीव कंडवाल, के साथ ही क्लब के वरिष्ठ सदस्य आई पी उनियाल, अजीत सिंह, सेवा सिंह मठारू, रामगोपाल शर्मा, राजीव उनियाल, शूरवीर भंडारी, राजेश बड़थ्वाल, नवीन कुमार, निक्का राम, संतोष चमोली, दिनेश जोशी, ओपी बेंजवाल, विनोद पुंडीर, सुलोचना पयाल, मनीष भट्ट, अमित ठाकुर, अंकुर अग्रवाल, आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।