स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बीएस भाटिया के घर पहुंचे धस्माना, परिवार की कुशलसेम पूछी, भेंट किया पौधा
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना स्वतंत्रता संग्राम सैनानी स्वर्गीय भद्र सेन भाटिया के प्रेमनगर स्थित निवास गए। सुपुत्र संजय भाटिया, पुत्रवधु व उनके पौत्रों से मिले। परिवार की कुशलसेम पूछी। धस्माना ने इस अवसर पर स्वर्गीय भाटिया से अपने अस्सी के दशक के संस्मरण परिवार के साथ साझा किए।
उन्होंने बताया कि 1981 -82 में यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नंदन बहुगुणा ने एक बैठक में लोगों से बीएस भाटिया जी का परिचय करवाते हुए कहा कि ये भाटिया जी हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी। जिन्होंने खान अब्दुल गफ्फार खान के नेतृत्व में नार्थ वेस्ट फ्रंटियर में अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। धस्माना ने बताया कि जब भी वे प्रेमनगर में भाटिया जी के पास आते थे तो वे जंगे आजादी के किस्से जरूर सुनाते थे।
धस्माना ने परिवार के सदस्यों को एक पौधा भेंट किया। उन्होंने किसी भी वक्त किसी तरह की सेवा के लिए उन्हें याद करने का आग्रह किया। परिवार ने धस्माना व उनके सहयोगियों सुमित खन्ना, जितेंद्र तनेजा, जतिन तलवार, उदय पंवार, कुलदीप जखमोला, रविन्द्र सिंह रैना आदि का स्वागत किया व याद करने के लिए आभार जताया। गौरतलब है कि धस्माना पूर्व सैनिकों, स्वाधीनता संग्राम सेनानियों के साथ ही कोरोना महामारी में शहीद हुए लोगों के घरों में जाकर शोक संवेदनाएं प्रकट कर रहे हैं। साथ ही उनके किस्से साझा कर रहे हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।