कई दिन आइसीयू में भर्ती रहने के बाद घर लौटे धर्मेंद्र, बोले-अति मत करना, मैं भुगत चुका हूं इसकी सजा, देखें वीडियो
बॉलीवुड के जाने माने एक्टर धर्मेंद्र की पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे हैं। इसके चलते उन्हें करीब चार दिन अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा। इस दौरान उन्हें आइसीयू में रखा गया। हालत में सुधार के चलते उन्हें रविवार की सुबह आईसीयू से बाहर निकाला गया। बताया जा रहा है कि 86 साल के धर्मेंद्र को अब मुंबई के एक निजी अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वह घर आ चुके हैं। उन्होंने वीडियो शेयर कर खुद अपनी सेहत के बारे में जानकारी दी है।धर्मेंद्र ने कहा-मैंने सबक सीख लिया है।
अभिनेता धर्मेंद्र ने अपने ट्विटर हैंडल से अपना एक वीडियो शेयर किया है और इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा-दोस्तों, मैंने सबक सीख लिया है। उन्होंने कहा-दोस्तो कुछ अति से ज्यादा मत कीजिए। मैंने किया और सहा। धर्मेंद आगे बताते हैं कि कमर की मांसपेशियों में परेशानी की वजह से मुझे हॉस्पिटल की सैर करनी पड़ी। दो चार दिन तो मुश्किल हुआ। फिलहाल आपकी शुभकामनाओं और भगवान के आशीर्वाद के साथ मैं वापस आ गया हूं। चिंता मत करो मैं अब बहुत सावधान हूं। लव यू ऑल।
Friends, i have learnt the lesson ? pic.twitter.com/F6u8mtnTUl
— Dharmendra Deol (@aapkadharam) May 1, 2022
पहले की तरह व्यस्त रहते हैं धर्मेंद्र
काम के सिलसिले में बात करें तो धर्मेंद्र इस उम्र में भी काम को लेकर उतने ही उत्साह में रहते हैं, जितने की वे पहले रहा करते थे। धर्मेंद्र के पास अभी कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं. फिलहाल तो वे ‘अपने 2’ को लेकर खास चर्चाओं में बने हुए हैं। बता दें की यह फिल्म ‘अपने’ की सीक्वल फिल्म है। यह फिल्म साल 2007 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र, शिल्पा शेट्टी और कैटरीना कैफ नजर आए थे। वहीं ‘अपने 2’ में सनी देओल, बॉबी देओल, धर्मेंद्र के साथ ही उनका पोता करण देओल भी अहम किरदार में होगा।
इसके अलावा वे ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में भी धर्मेंद्र नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में होंगे। यह फिल्म करण जौहर के डायरेक्शन में बनाई जा रही है। आपको बता दें की धर्मेंद्र ने साल 1935 में फिल्म दिल भी तेरा, हम भी तेरे से, फिल्मी करियर शुरू किया था।





