धामी मंत्रीमंडल की बैठक स्थगित, समय कम और ज्यादा मुद्दे है वजह
गुरुवार की शाम सात बजे से सचिवालय में आहूत उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चर्चा के लिए मुद्दे अधिक हो रहे हैं।
गौरतलब है कि कल ही हल्द्वानी दौरे के के दौरान सीएम धामी ने कहा था कि राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल किया जा रहा है। इसे कैबिनेट की बैठक में मुहर लगनी थी। इस कैबिनेट बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं का प्रतिबिंब के रूप में देखा जा रहा था।
लिहाजा, कैबिनेट बैठक में फैसले सीएम की घोषणाओं से जुड़े होने की उम्मीद जताई गई थी। वहीं, उत्तराखंड कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे ज्वलंत विषय भी चर्चा में आ सकते हैं। हालांकि, इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। इसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, वह अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है। हालांकि, अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। अब जल्द ही कैबिनेट की बैठक आयोजित होने की उम्मीद है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।