धामी मंत्रीमंडल की बैठक स्थगित, समय कम और ज्यादा मुद्दे है वजह
गुरुवार की शाम सात बजे से सचिवालय में आहूत उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चर्चा के लिए मुद्दे अधिक हो रहे हैं।
गुरुवार की शाम सात बजे से सचिवालय में आहूत उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी की कैबिनेट की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दी गई है। बताया जा रहा है कि चर्चा के लिए मुद्दे अधिक हो रहे हैं। बैठक के लिए समय कम था। इसलिए इसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है। आगामी विधानसभा सत्र को देखते हुए इस बैठक में फैसला होना था। इसमें राशन विक्रेताओं का लाभांश बढ़ाने पर भी चर्चा की जानी थी। माना जा रहा था कि राज्य स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री की घोषणाओं को भी मंत्रिमंडल अमलीजामा पहनाया जा सकता था। खेल, तकनीकी शिक्षा, वित्त, खाद्य विभाग, राजस्व समेत विभिन्न विभागों के मामलों को बैठक में चर्चा के लिए रखा गया था।गौरतलब है कि कल ही हल्द्वानी दौरे के के दौरान सीएम धामी ने कहा था कि राज्य खाद्य योजना के अन्तर्गत आवंटित होने वाले खाद्यान पर प्रदेश के राशन विक्रेताओं का लाभांश 18 रूपये से बढाकर 50 रुपये प्रति कुन्तल किया जा रहा है। इसे कैबिनेट की बैठक में मुहर लगनी थी। इस कैबिनेट बैठक को आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए सरकार द्वारा लगातार की जा रही घोषणाओं का प्रतिबिंब के रूप में देखा जा रहा था।
लिहाजा, कैबिनेट बैठक में फैसले सीएम की घोषणाओं से जुड़े होने की उम्मीद जताई गई थी। वहीं, उत्तराखंड कैबिनेट की इस बैठक में देवस्थानम बोर्ड और भू कानून जैसे ज्वलंत विषय भी चर्चा में आ सकते हैं। हालांकि, इस देवस्थानम बोर्ड पर सरकार पहले ही कमेटी गठित कर चुकी है। इसकी फाइनल रिपोर्ट अभी तक सरकार को नहीं मिली है। वहीं, देवस्थानम बोर्ड को लेकर सरकार ने मनोहर कांत ध्यानी की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है, वह अपनी पहली रिपोर्ट सरकार को सौंप चुकी है और अब इस पर सरकार को आगे की कार्रवाई करनी है। हालांकि, अभी भी दूसरी अंतिम रिपोर्ट आनी बाकी है। अब जल्द ही कैबिनेट की बैठक आयोजित होने की उम्मीद है।





