अपराध और कानून व्यवस्था में लापरवाह पुलिस अधिकारियों को हटाने के डीजीपी के निर्देश
इसी क्रम में उन्होने अपराधिक घटना पर चौकी इंचार्ज एवं ऊपर के समस्त अधिकारियों की सक्रियता एवं उनके द्वारा की गई कार्यवाही का पर्यवेक्षण कर आवश्यकता अनुसार सुधार लाने को कहा। साथ ही समस्त पुलिस अधिकारियों के कार्यों की मासिक समीक्षा रिपोर्ट पुलिस मुख्यालय भेजने के लिए भी निर्देशित किया। विशेष तौर पर उन्होने जनपद प्रभारियों को हेट स्पिच एवं मॉबलिंचिंग एवं अरुनेश कुमार केस में माननीय न्यायालय एवं उच्च न्यायालय के निर्देशों का अक्षरंशः पालन सुनिश्चित करें के निर्देश दिये। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
डीजीपी ने समस्त जनपद प्रभारियों को महिला एवं अन्य गंभीर अपराधों के लिए निर्धारित एसओपी के पालन करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने गंभीर एवं जघन्य अपराधों में लिप्त अपराधियों पर कड़ी कार्रवाई करने को कहा। गंभीर अपराधों हेतु निर्धारित अपडेटेड एसओपी को पुलिस बल में जारी करने के भी आदेश भी दिए। महोदय के द्वारा कानून एवं व्यवस्था के दृष्टिगत लगाये गये सीसीटीवी कैमरा को सुचारू रखने पर भी जोर दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी गुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक अभिसूचना एवं सुरक्षा ए पी अंशुमान, पुलिस उपमहानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था रेणुका देवी, पुलिस उप महानिरीक्षक करण सिंह नग्नयाल सहित समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।