कुंभ मेले की तैयारियों की डीजीपी ने की समीक्षा, दिए भीड़ प्रबंधन के निर्देश
उत्तराखंड में कुंभ की तैयारियों को लेकर पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने अधिकारियों के साथ समीक्षा कर आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कुंभ मेले में यातायात प्रबंधन, भीड़ प्रबंधन, आसामाजिक एवं राष्ट्र विरोधी तत्वों से निपटने की तैयारियों की समीक्षा की। साथ ही आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ये सुनिश्चित कर लिया जाए कि मेले के दौरान यातायात सुचारु रूप से चले। बाहरी राज्यों एवं जनपदों से आने वाले बड़े एवं छोटे वाहनों के लिए उचित पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली जाए।
उन्होंने कहा कि भीड़ प्रबन्धन के लिए कार्य योजना तैयार कर ली जाए। किसी भी दशा में भगदड़ न हो यह भी सुनिश्चित कर लिया जाए। कुम्भ क्षेत्र में कार्यरत एवं निवासरत बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन पर विशेष जोर दिया जाए। साथ ही होटल एवं धर्मशालाओं में नियमित चेकिंग की जाए।
उन्होंने कुम्भ क्षेत्र में सीसीटीवी मैपिंग कर उनकी प्रापर मानिटरिंग सुनिश्चित करने, विभिन्न राज्यों से समनव्य स्थापित कर राष्ट्रविरोधी तत्वों, अपराधियों एवं ईनामी अपराधियों के संबंध में सूचना संकलन के लिए टीमों को भेजने, कुम्भ क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने एवं नियमित रूप से संवेदनशील, भीड़ भाड़ वाले स्थानों, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशनों पर श्वान दल एवं बम निरोधक दस्ते की सहायता से सघन चेकिंग कराने के निर्देश दिए।
साथ ही कहा कि महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील स्थानों पर आतंकवाद विरोधी दस्ते की मॉक ड्रिल करायी जाए। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग सेल स्थापित कर सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राष्ट्र विरोधी एवं साम्प्रदायिक पोस्ट कर अफवाह फैलाने वाले, शान्ति एवं कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखी जाए।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक कुंभ मेला संजय गुंज्याल, पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून एपी अंशुमान, पुलिस उप महानिरीक्षक एवं यातायात निदेशक केवल खुराना, पुलिस उप महानिरीक्षक सुरक्षा करन सिंह नगन्याल, कुंभ मेला एसएसपी जन्मेजय खंडूरी, पुलिस अधीक्षक अभिसूचना निवेदिता कुकरेती सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।