यात्रा तैयारियों को लेकर डीजीपी पहुंचे बदरीनाथ धाम, केदारनाथ की तरह सीसीटीवी कैमरा साल भर लाइव रखने के निर्देश
चारधाम यात्रा से पूर्व श्रद्धालुओं की सुविधाओं एवं पुलिस फोर्स की तैयारियों के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड अशोक कुमार आज श्री बद्रीनाथ धाम पहुंचे। जहां उन्होंने श्री बदरीनाथ धाम में स्थित थाना बदरीनाथ एवं हनुमान चट्टी चौकी का निरीक्षण किया। उन्होंने विशेष रूप से श्री बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के लिए स्थापित सीसीटीवी कैमरों को साल भर लाइव रखने के निर्देश दिए। इसके लिए उन्होंने सोलर लाइट एवं अन्य व्यवस्थाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने आगामी चारधाम यात्रा की तैयारियों की समीक्षा करते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा के लिए निर्माणाधीन मंदिर परिसर में देख-रेख के लिए पुलिस चौकी एवं मंदिर सुरक्षा के लिए अलग से आवश्यक भवन की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही शासन स्तर पर पत्राचार करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि माणा में भी पर्यटकों की गतिविधि बढ़ जाने के कारण बद्रीनाथ मन्दिर परिसर के साथ ही माणा में भी एक देखरेख चौकी खोले जाने की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बद्रीनाथ धाम में व्यापक स्तर पर निर्माण कार्य चल रहे हैं, जिनके मद्देनजर शीतकाल में मन्दिर एवं सुऱक्षा व्यवस्था के लिए तत्काल बद्रीनाथ थाना संचालित करने को निर्देशित किया। बद्रीनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत स्थापित CCTV कैमरों के वर्षभर लाइव फीड प्राप्त करने के लिए कैमरों के अपग्रेडेशन का कार्य एडीजी पुलिस टेलीकॉम के निर्देशन में करने को कहा। धाम के महत्वपूर्ण क्षेत्र बस अड्डा, साकेत तिराहा, ग्रिफ तिराहा, बामणी गाँव आदि को भी सीसीटीवी से कवर किए जाने हेतु निर्देशित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने मास्टर प्लान के चलते पुलिस जवानों की पूर्व निर्धारित आवासीय व्यवस्था में बदलाव के दृष्टिगत मंदिर सुरक्षा गार्द के लिए 100 जवानों के लिए आवासीय सुविधा बनाने को निर्देशित किया। साथ ही इसी क्रम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड ने श्री बद्रीनाथ धाम में नियुक्त पुलिस कर्मचारियों की आवासीय, मैस व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने पुलिस कर्मियों से यात्रा के दौरान आने वाली समस्याओं के बारे में भी महत्वपूर्ण फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा कि चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु देश-विदेश में उत्तराखंड पुलिस से मिले पॉजिटिव फीडबैक को प्रसारित करते हैं। जिससे पुलिस कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है। भ्रमण के दौरान पुलिस महानिदेशक माणा स्थित आईटीबीपी कैम्प में पहुंचे और जवानों का उत्साहवर्धन किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय के द्वारा पांडुकेश्वर (श्री बद्रीनाथ जी का शीतकालीन घर ) पहुंचे एवं आगामी चार धाम यात्रा के सफल एवं कुशल संचालन हेतु पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व उन्होंने 17 मार्च को सीमान्त रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी का भी निरीक्षण किया था। जहां उन्होंने चौकी में सुरक्षा के दृष्टिगत नियमित रूप से पुलिस बल तैनात करने के लिए निर्देशित किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सामरिक सुरक्षा के दृष्टिगत महत्वपूर्ण रिपोर्टिंग पुलिस चौकी मलारी में उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात कर पुलिस अधिकारियों को स्थानीय लोगों की हर संभव मदद करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोबाल, पुलिस उपाधीक्षक चमोली प्रमोद कुमार, पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन नताशा सिंह तथा मन्दिर समिती के उपाध्यक्ष केशर सिंह आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।