कर्मियों ने दिया एक दिन का वेतन, डीजीपी ने सीएम को सौंपा 86 लाख का चेक, विधायक ने की भेंट, बुद्ध पूर्णिमा की बधाई

उत्तराखंड पुलिस के महानिदेशक अशोक कुमार ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 85 लाख 95 हजार 350 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए दिया। उत्तराखंड पुलिस के कार्मिकों ने स्वेच्छा से अपने एक दिन के वेतन से उक्त राशि दी। धनराशि का यह चेक सचिवालय में डीजीपी ने मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को सौंपा। इस अवसर एडीजी पीएसीपीवीके प्रसाद, एडीजी प्रशासन अभिनव कुमार एवं आईजी कार्मिक पुष्पक ज्योति भी मौजूद थे।
विधायक ने की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से मंगलवार को सचिवालय में सल्ट विधानसभा क्षेत्र के विधायक महेश जीना ने शिष्टाचार भेंट की। उन्होंने मुख्यमंत्री को क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। मुख्यमंत्री ने जीना को क्षेत्र की समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। गौरतलब है कि हाल ही में हुए उपचुनाव में महेश जीना भाजपा के टिकट से जीते थे।
बुद्ध पूर्णिमा पर प्रदेशवासियों को बधाई
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर प्रदेश वासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी है। बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर जारी अपने संदेश में मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान बुद्ध के संदेश हमें सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं। उनके सिद्धांत हमें देश की प्रगति, शांति एवं समृद्धि के लिए एकजुट होकर कार्य करने की भी प्रेरणा देते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।