लापरवाही और नियमानुसार कार्रवाई न करने पर चौकी प्रभारी को हटाने के डीजीपी ने दिए निर्देश
देहरादून में तिब्बतन फाउंडेशन की जमीन कब्जाने को लेकर उपजे विवाद में चौकी प्रभारी की भूमिका संदिग्ध होने और कार्य के प्रति लापरवाही को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने गंभीरता से लिया है।
दोखम तिब्बतन फाउंडेशन के प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से उनके कार्यालय में आज भेंट की और समस्या से अवगत कराया। बताया कि फाउंडेशन की आरकेडिया ग्रान्ट, थाना पटेलनगर, देहरादून क्षेत्रान्तर्गत भूमि पर भूमाफियाओं ने अतिक्रमण कर दिया है। साथ ही भूमि पर रखे गए चौकीदार और उसकी पत्नी के साथ दुर्व्यवहार किया गया है। इस संबंध में पहले भी शिकायती पत्र दिया गया था।
प्रतिनिधिमण्डल ने पूर्व में भी भूमाफियाओं पर उनकी भूमि पर तोड़फोड़ व मारपीट करने के आरोप लगाया था। इस पर पुलिस महानिदेशक ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करने के लिए कहा था। इस प्रकरण में थाना पटेलनगर में सुरेश चन्द्र माथुर एवं उनके सहयोगियों के विरूद्ध मुकदमा भी दर्ज किया गया था। इसके बावजूद चौकी प्रभारी ने मामले की जांच में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की।
प्रतिनिधिमंडल को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार ने आश्वासन दिया कि उनकी संस्था की भूमि व भवनों को कोई खतरा नहीं होगा। उन्होंने ठोस कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि किसी को भी बल पूर्वक भूमि पर अवैध कब्जा करने नहीं दिया जाएगा। साथ ही इसमें संलप्ति लोगों के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।