भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा में उमड़े श्रद्धालु, लगाए गए भगवान के जयकारे

देहरादून में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा आज श्री राम मंदिर दीप लोक कालौनी से निकाली गई। इससे पहले सुबह पूजा अर्चना और आरती की गई। कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, सिनर्जी अस्पताल के एमडी डॉक्टर कृष्ण अवतार ने भगवान जगन्नाथ के मुख्य पुजारी एवं सतपति व मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के साथ भगवान जगन्नाथ माता सुभद्रा व भगवान बलभद्र की विधिवत पूजा अर्चना व आरती की। इससे पूर्व पंडित सतपती ने धस्माना व डॉक्टर कृष्ण अवतार को मंत्रोच्चार के साथ पगड़ी बांधी।
पूजा अर्चना के पश्चात भगवान जगन्नाथ, माता सुभद्रा व भगवान बलभद्र को मंदिर से बाहर निकालकर रथ तक लाया गया। जहां कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद अग्रवाल, शहर के मेयर सुनील उनियाल गामा, सूर्यकांत धस्माना ने भगवान जगन्नाथ को माता सुभद्रा व बलभद्र जी के साथ रथ पर सवार करवाया। पूजा अर्चना के बाद रथ के आगे झाड़ू लगाने व रस्सी खींचने की प्रथा को अतिथियों ने शुरू किया। भगवान के जयकारों के उदघोष के साथ यात्रा मंदिर से शुरू हुई।
कार्यक्रम में कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर, गीता भवन के अध्यक्ष राकेश ओबराय, क्षेत्रीय पार्षद संगीता गुप्ता, बल्लूपुर की पार्षद कोमल वोहरा, श्री पृथ्वीनाथ सेवा दल के अध्यक्ष संजय गर्ग, कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लाल चंद शर्मा, अनुज दत्त शर्मा, प्रवीण कश्यप , जेएस चुघ, एलडी आहूजा समेत बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।