धार्मिक आधार पर बांटने पर अवरुद्ध होता है विकासः कर्नल सुदीप बोस

उन्होंने छात्रों का आह्वान किया की वर्तमान में छात्रों को स्वयं चिंतन करना चाहिए। एवं स्वयं निर्णय लेना चाहिए कि हम सभी धर्मों का समान आदर करें। इससे समाज में विभिन्न धर्मों के लोगों के मध्य शांति और सामंजस्य का वातावरण बना रहे, जिससे देश का चहुंमुखी विकास होगा। इससे पहले कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर प्रदीप सिंह ने मुख्य वक्ता का परिचय के साथ किया।
कार्यक्रम के अंत में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. राजबहादुर ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद ज्ञापित किया किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अनुपम सैनी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी प्रभारी डॉ. महेश कुमार, मुख्य नियंता डॉ. एच वी पंत, डॉ. सुमंगल सिंह, डॉ. एम एस गुसाईं, डॉ. अनुराधा वर्मा, डॉ ज्योति पांडे आदि उपस्थित रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।