हजारों घरों पर बुलडोजर के खौफ के खिलाफ विकास परिषद की बैठक आज, तय होगी आंदोलन की रणनीति
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में इन दिनों हजारों घरों में रहने वालों में बुलडोजर का खौफ मंडरा रहा है। कारण ये है कि नगर निगम देहरादून की ओर से वर्ष 2016 के बाद की मलिन बस्तियों को अवैध करार दिया गया है। साथ ही कोर्ट के आदेशों के नाम पर अब इन बस्तियों में रहने वालों को नोटिस भेजे जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि 30 जून तक सारी बस्तियों पर बुलडोजर चलेगा। वहीं, इसके खिलाफ विभिन्न संगठनों की ओर से आंदोलन का सिलसिला भी शुरू हो चुका है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून की मलिन बस्तियों पर प्रशासन की उत्पीड़नात्मक कार्यवाही व लंबे समय से चली आ रही मालिकाना हक की मांग समेत मलिन बस्तियों के विभिन्न मुद्दों पर आज शनिवार प्रातः ग्यारह बजे से मलिन बस्तियों के सबसे पुराने संघठन मलिन बस्ती विकास परिषद की बैठक होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के अध्यक्ष एवं उत्तराखंड कांग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने बताया कि बैठक सुभाष रोड स्थित गुरुनानक वेडिंग प्वाइंट पर होगी। इसमें विचार मंथन कर संघर्ष की रणनीति बनाई जाएगी। धस्माना ने कहा कि वर्ष 2012 से भाजपा सरकार मलिन बस्ती वालों को मालिकाना हक देने की बात चुनावों में करती है, किंतु चुनावों के बाद बजाय मालिकाना हक देने की बजाय मलिन बस्तियों को उजाड़ने की साजिश बीजेपी सरकारें ही बनाती हैं। इसलिए अब मलिन बस्तियों के हक के लिए सड़कों पर उतर कर संघर्ष किया जाएगा।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।