उत्तराखंड में बारिश से तबाही, तेज आंधी से उखड़े पेड़, देहरादून में समय से नहीं हो सकी पासिंग आउट परेड, भारी बारिश की चेतावनी
मकान पर गिरा पेड़
चार बजे तेज हवाओं के साथ बारिश और तूफान के चलते देहरादून में कांवली स्थित कालिंदी एन्क्लेव वार्ड 43 में विशालकाय पेड़ एक मकान पर गिर गया। यहां मकान की दीवारें ध्वस्त हो गईं। इस मकान के टिन शेड में श्रमिक रहते थे। उन्होंने भाग कर जान बचाई।
देरी से हुई आइएमए परेड
देहरादून में भारतीय सैन्य अकादमी आइएमए की पासिंग आउट परेड को भी बारिश के चलते करीब सवा दो घंटे देरी से शुरू करना पड़ा। परेड शुरू होने का समय सुबह पौने छह बजे था। इसे सुबह आठ बजे किया गया। यहां 341 जेंटलमैन कैडैट्स परेड के बाद भारतीय सेना में अधिकारी के रूप में शामिल हो गए।
कुमाऊं में भी आफत
कुमाऊं के पिथौरागढ़ में भारी बारिश हुई। इससे टनकपुर -तवाघाट हाईवे तीन स्थानों पर मलबा आने से बाधित रहा। नेपाल सीमा पर स्थित हल्दू गांव में ग्रामीण भूस्खलन से दहशत में हैं। गंगोलीहाट तहसील क्षेत्र में हुई बारिश से कलूर नदी का जलस्तर बढ़ गया।
रुद्रप्रयाग में कई घरों में घुसा मलबा
रुद्रप्रयाग से छह किलोमीटर श्रीनगर की ओर बदरीनाथ हाईवे पर स्थित नरकोट गांव में सुबह तड़के पांच बजे भारी बारिश से कई घरों में मलबा घुस गया। लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। 20 दिन पूर्व में भी इस गांव में बारिश से लोगों के घरों में पानी घुस गया था।
उत्तरकाशी में तूफान से नुकसान
उत्तरकाशी में बारिश के कारण गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग हेल्गु गाड (सुनगर) से आगे मलबा आने से मार्ग बंद हो गया था, जिसे खोल दिया गया है। सुबह पांच बजे के दौरान भटवाड़ी क्षेत्र में तूफान चला। भटवाडी से पांच किलोमीटर पहले लाटा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तुन का एक विशाल पेड़ गिरा। जिसकी चपेट स्थानीय निवासी उपेंद्र पंवार का एक बोलेरो वाहन तथा अरविंद धनवीर व मनवीर का दो मंजिला आवासीय मकान आया। शुक्र यह रहा कि सुबह पांच बजे सभी ग्रामीण जगे हुए थे। इस पर मकान में रह रहे परिवार के सभी सदस्यों ने भागकर जान बचाई। हीं सौरा गांव में भी एक गौशाला की छत उड़ी। तूफान के चलते भटवाड़ी सहित उपला टकनौर क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति ठप हो गई है। वहीं जिला मुख्यालय सहित व सभी तहसील क्षेत्रों में बारिश हो रही है। गंगोत्री, यमुनोत्री धाम में भी बारिश हो रही है।
मौसम का हाल
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 12 जून को उत्तराखंड के अधिकांश स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना व्यक्त की है। पौड़ी, पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत,अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, देहरादूनऔर टिहरी जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की चेतावनी दी है। इन इलाकों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की भी संभावना है। साथ ही तेज बौछार से बारिश हो सकती है। मैदानी इलाकों में तेज सतही हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकती है।
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के मुताबिक, 13 जून को मानसून से पहले की प्री मानसून बारिश हो सकती है। अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। उत्तराखंड के देहरादून , नैनीताल और चंपावत जिले में कहीं कहीं भारी बारिश हो सकती है। पर्वतीय इलाकों में गर्जन से साथ बिजली चमक सकती है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
इस दिन देहरादून, नैनीताल, चंपावत जिलों के लिए ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
14 जून को भी अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। 14 व 15 जून का यलो अलर्ट जारी किया गया है। मैदानी इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। 15 जून को पिथौरागढ़, नैनीताल, चंपावत जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।