जीत के बावजूद राहुल की कप्तानी पर सवाल, एशिया कप में जो नहीं हैं, खुद की बजाय उनसे कराई ओपनिंग

पहले मुकाबले में भारत ने मेजबानों को बहुत ही आसानी से दस विकेट से हरा दिया। जिंबाबे ने भारत के सामने जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य था, जिसे धवन और शुबमन गिल ने मिलकर 30.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। जीत के बावजूद कप्तान केएल राहुल को लेकर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। साथ ही फैंस और क्रिकेट पंडित बहुत हद तक हैरान और परेशान दोनों हैं। रॉबिन उथप्पा कह रहे हैं, लेकिन इस माइंटसेट से केएल कैसे इतनी गेंद खेल पाएंगे। वहीं, एक प्रशंसक ने कहा कि यह तो साफ दिख रहा है कि केएल राहुल को मैच अभ्यास की ज्यादा से ज्यादा जरूरत है। एक अन्य प्रशंसक के मुताबिक, गिल को नंबर चार पर आना चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
केएल राहुल चोटिल होकर काफी लंबे समय बाद लौट रहे हैं। जिंबाब्वे के खिलाफ जीत हार तो खैर अपनी जगह है, लेकिन अगर यह सीरीज किसी के लिए बहुत ही ज्यादा अहम है, तो वह केएल राहुल और दीपक चाहर जैसे खिलाड़ियों के लिए है। एशिया कप से पहले दीपक चाहर को लय और केएल राहुल को फॉर्म का मिलना एक बड़ा एजेंडा था। जिंबाब्वे के खिलाफ दीपक चाहर ने तो तीन विकेट चटकाकर कप्तान रोहित को गदगद कर दिया, लेकिन केएल राहुल ने यह मौका क्यों गंवाया, यह सभी के समझ से परे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अब धवन और गिल तो एशिया कप टीम में नहीं हैं और न ही इनका चयन टी20 विश्व कप के लिए होना है। ऐसे में केएल राहुल के लिए रन हासिल करना बहुत ही ज्यादा अहम हो चला है। सभी यह सोचकर हैरान हैं कि कि राहुल ने पहले वनडे में पारी की शुरुआत क्यों नहीं की।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।