शराब बंदी के बावजूद आफिस में शराब पीता था नर्सिंग कॉलेज का प्रिंसिपल, छात्राओं से कराया था मालिश, छह लोग गिरफ्तार
बिहार में शराब बंदी है। इसके बावजूद एक नर्सिंग कॉलेज का प्रिंसिपल ऑफिस में ही शराब का सेवन करता था। यही नहीं, उस पर छात्राओं से मालिश कराने और अश्लील हरकत करने के भी आरोप हैं। जब इस मामले की फोटो और वीडियो वायरल हुई तो उसके खिलाफ एक्शन हो गया। उसे निलंबित कर दिया गया। साथ ही इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इन दिनों महिला उत्पीड़न, दुष्कर्म जैसे मामलों को लेकर पूरे देश में सियासत हो रही है। ऐसे मामलों में वे दल ही विरोध करते दिखते हैं, जहां उनकी सरकार नहीं है। वहीं, ऐसी घटनाएं निरंतर सामने आ रही हैं। बिहार के बेतिया में जीएनएम प्रशिक्षण संस्थान (नर्सिंग कॉलेज) के प्रिंसिपल मनीष जायसवाल के खिलाफ ऐसे ही मामले में एक्शन हो ही गया। प्रिंसिपल सहित छह लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रिंसिपल मनीष जायसवाल पर कॉलेज के ऑफिस में शराब पीने और छात्राओं के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप हैं। इस संबंध में छात्राओं ने डीएम और मुख्यमंत्री को शिकायत दी थी। साथ में कुछ तस्वीरें भी भेजी थी, जिनमें वह कॉलेज के अंदर शराब पीते हुए देखे गए थे। डीएम बेतिया ने मामले की जांच कराई और रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग निदेशालय को भेज दिया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसके बाद हेल्थ डायरेक्टर ने आरोपी प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका रिपोर्टिंग स्थान भागलपुर रखा गया है। हालांकि प्रिंसिपल मनीष जायसवाल ने एक बार फिर इस संबंध में सफाई दी है। उन्होंने कहा कि उनके विरोधियों ने उनके खिलाफ साजिश रची है। जो फोटो और वीडियो डीएम एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को भेजे गए हैं, वह काफी पुराने हैं और इस संबंध में वह पहले ही स्पष्टीकरण दे चुके हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें कि बीते बुधवार को नर्सिंग कॉलेज की छात्राओं ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर आरोपी प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दी थी। इसमें बताया था कि प्रिंसिपल साहब कॉलेज में ही शराब पीते हैं और छात्राओं को बुलाकर उनसे मसाज करने के लिए विवश करते हैं। इसके बाद गुरुवार को भी छात्राओं का एक समूह खूब हंगामा किया और डीएम को शिकायत दी थी। इसके बाद डीएम बेतिया ने तत्काल इस संबंध में उचित कार्रवाई के लिए एसपी को निर्देशित किया था। वहीं मामले की जांच के लिए महिला अधिकारियों की एक टीम बनाई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस टीम ने अपनी जांच रिपोर्ट डीएम को दे दी। वहीं डीएम ने भी इस रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई के लिए स्वास्थ्य विभाग निदेशालय भेज दिया, जहां से प्रिंसिपल को निलंबित किया गया है। इसी क्रम में गुरुवार की ही देर शाम बेतिया पुलिस ने अपनी जांच में दोषी पाए जाने पर प्रिंसिपल मनीष जायसवाल, एक महिला टीचर समेत 6 लोगों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस के मुताबिक मामले की जांच अभी जारी है। जरूरी हुआ तो और लोगों को भी अरेस्ट किया जा सकता है।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।