ग्राफिक एरा में डिपार्टमेंट एकेडमिक एक्सटेंशन काउंसिल की बैठक
ग्राफिक एरा के शौक्षिणिक विस्तार परिषद की बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा को शिक्षा व प्रबन्धन से जोड़ने पर चर्चा की गई। देहरादून में ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी में आयोजित इस बैठक में उद्योग विशेषज्ञ, सलाहकार व शिक्षाविदों ने भाग लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक में नन्दा देवी राज जात यात्रा, प्रयागराज महाकुम्भ 2025, एनआरआई के लिए उत्तराखण्ड शैक्षिक यात्रा, ई-वेस्ट जैसे विषयों पर चर्चा की गई। बैठक में शौक्षिणिक विस्तार परिषद के सदस्य व ग्राफिक एरा के सेंटर फॉर रिजनल स्टडीज के हेड डा. गिरीश लखेड़ा ने नन्दा देवी राज जात यात्रा व इससे जुड़ी परम्पराओं को दस्तावेज के रूप में संरक्षित करने के महत्व पर प्रकाश डाला। जी-बिजनेस के सीनियर एंकर दीपक डोभाल ने उत्तराखंड के लोकगीत और जागर का डिजिटल रिपोर्ट बनाने का सुझाव दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
ईको ग्रुप ऑफ सोसायटी के आशीष गर्ग ने इलैक्ट्रानिक वेस्ट को रोकने के लिए कहा कि पुराने गैजट्स को रिसाइकिल किया जाय। अक्षय पात्र फाउण्डेशन के प्रभु रितुल जी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में शैक्षिक समन्वयक डा. राजेश तिवरी ने धन्यवाद दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैठक का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज ने किया। बैठक में शौक्षिणिक विस्तार परिषद के सदस्य डा. नवनीत रावत (डिपार्टमेण्ट ऑफ मैनेजमेण्ट स्टडीज के एचओडी), डा. नीरज शर्मा (संयोजक), ईको ग्रुप सोसायटी के अनिल कुमार मेहता, अक्षय पात्रा फाउंडेशन के प्रभु जानेश्वर दास, डा. अरविन्द मोहन (हेड फाइनेन्स), डा. नागेन्द्र शर्मा (चेयर हैड मार्केटिंग), डा. रत्नाकर मिश्रा (चेयर हेड-एचआर), डा. मनु शर्मा (हेड आरडीसी सेल), डा. आशुलेखा गुप्ता (हेड डीआरसी सेल), कैप्टन राजेश्री थापा (हेड जीईएसआरसी सेल), डा. एन. एस. बोहरा (प्रोफेसर इंचार्ज), कार्तिके रैना, सोनली दानिया, प्रहलाद सिंह अधिकारी बैठक में मौजूद रहे व एनटीपीसी के चेयर प्रो. (डा.) अविनाश चन्द्रा जोशी भी ऑनलाइन माध्यम से बैठक में जुड़े।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।