लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू की शिकायत, ले गए जिला अस्पताल
यूपी के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा को डेंगू हो गया है। इस पर उन्हें जिले के अस्पताल में ले जाया गया है।

आशीष मिश्रा की डेंगू रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद जेल में बड़ी संख्या में मेडिकल टीमें पहुंची थी। साथ ही उन्हें जिला अस्पताल ले जाने के लिए एक एम्बुलेंस भी जेल के मेन गेट पर पहुंची थी। आशीष तीन अक्टूबर को किसानों को कार से कुचलने के मामले में जेल में थे। आशीष मिश्रा का नमूना डेंगू की पुष्टि के लिए प्रयोगशाला में भेजा गया था। देर रात डेंगू की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। खीमपुर खीरी जिला जेल के अधीक्षक पीपी सिंह ने कहा था कि डेंगू की रिपोर्ट आने के बाद तस्वीर साफ हो जाएगी।
लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में अब तक केंद्रीय मंत्री के बेटे आशीष समेत 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बता दें कि लखीमपुर खीरी में 3 अक्टूबर को एक कार से किसानों को कुचल दिया गया था। इसमें चार किसानों और एक पत्रकार सहित आठ लोगों की मौत हो गई थी। किसानों को कुचलने वाली एसयूवी के काफिले में कुल तीन कारें थीं. इनमें से एक कार गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे की थी। पुलिस ने इस मामले में आशीष मिश्रा को आरोपी बनाया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।