अग्निपथ के विरोध में प्रदेशभर में प्रदर्शन, दून में युवाओं ने किया सचिवालय कूच, गोपेश्वर में कांग्रेसियों ने सीएम को दिखाए काले झंडे

दून में युवाओं ने किया सचिवालय कूच
सोमवार को अग्निपथ योजना के विरोध में सचिवालय कूच करने जा रहे युवाओं को पुलिस ने बैरिकेडिंग लगाकर रोका तो वह यही धरने पर बैठ गए। युवाओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी प्रदर्शन करते हुए कहा कि योजना लागू कर उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।
आक्रोशित युवाओं ने सरकार से तत्काल योजना को वापस लेने की मांग की। वहीं हरिद्वार में भी अग्निपथ योजना के विरोध में प्रदर्शन किए गए। सिटी मजिस्ट्रेट ऑफिस के बाहर केंद्र सरकार के खिलाफ वाम मोर्चा ने प्रदर्शन किया। रुड़की में अग्निपथ को लेकर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला।
वाम मोर्चा के पदाधिकारियों ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा सेना में संविदा के तहत सैनिकों की चार साल के लिए भर्ती लाई गई है। कहा कि इस अग्निपथ योजना का विरोध देशव्यापी हो चुका है। छात्रों-नौजवानों का गुस्सा तोड़फोड़ आगजनी के रूप में सामने आ रहा है। मोर्चा ने हल्द्वानी में प्रदर्शन कर रहे युवाओं पर पुलिस-प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विरोध जताया। वहीं, हल्द्वानी के बुद्ध पार्क में छात्र संगठन ने विरोध प्रदर्शन किया।
गोपेश्वर में- सीएम वापस जाओ के लगाए नारे
वहीं, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार को किसी कार्यक्रम के गोपेश्वर पहुंचे। जहां कांग्रेसियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और अग्निपथ योजना के खिलाफ नारेबाजी की। अग्निवीर योजना का विरोध कर रहे एनएसयूआइ से जुड़े छात्रो ने गोपेश्वर मुख्य चौराहे पर सरकार का पुतला दहन किया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गोपेश्वर पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के गोपेश्वर पहुँचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री वापस जाओ के नारे भी लगाए। कांग्रेस कार्यकर्ता अग्निपथ योजना लागू करने का विरोध कर रहे है। इसके बाद पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को बस में बैठकर दूर जंगल मे छोड़ दिया।
देहरादून में यूकेडी ने किया प्रदर्शन
देहरादून में योजना के विरोध में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष यूकेडी कार्यकर्ताओं द्वारा भी केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। इस दौरान एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। संबोधित ज्ञापन में उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने अग्निपथ योजना को वापस लिए जाने की मांग की।
उत्तराखंड क्रांति दल कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती घोषित है। उसके बारे में उत्तराखंड क्रांति दल का दृढ़ मत है कि यह योजना न तो देश के नौजवानों के हित में है और ना हि देश की सुरक्षा के हित में।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक बीडी रतूड़ी ने की। इस मौके पर जिला अध्यक्ष दीपक रावत, निवर्तमान कार्यकारी अध्यक्ष आनंद प्रकाश जुयाल, केंद्रीय उपाध्यक्ष किशन सिंह मेहता, केंद्रीय महामंत्री बहादुर सिंह रावत, जय प्रकाश उपाध्याय, शांति प्रसाद भट्ट, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रमिला रावत, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष राजेंद्र बिष्ट, जिला अध्यक्ष दीपक रावत, प्रचार सचिव अशोक नेगी, विपिन रावत, राजेंद्र प्रधान, नगर अध्यक्ष मसूरी शशिकांत मोहन सिंह भंडारी, यदुवीर सिंह चौहान, विवेक, सुमित डंगवाल, लताफत हुसैन, रेखा शर्मा, लक्ष्मी राणा, सोनिया, जीत कौर, रीना, नीलम आदि उपस्थित थे।
देहरादून में युवा कांग्रेसियों ने निकाला मशाल जुलूस
आज युवा कांग्रेस देहरादून की ओर से अग्निपथ योजना के विरोध में राजपुर रोड से घंटाघर होते हुए एक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया। इस दौरान युवा कांग्रेस नेताओं का कहना था कि युवा कांग्रेस तमाम उन युवाओं की लड़ाई अग्रिम पंक्ति पर आकर लड़ेगी, जिनके सपने मोदी सरकार की गलत नीतियों के कारण चकनाचूर हो चुके हैं। आज लाखों युवाओं ने सेना की भर्ती की तैयारी की, लेकिन मोदी सरकार के एक गलत फैसले के कारण युवाओं को अपने भविष्य के साथ खिलवाड़ दिख रहा है। पूरे देश में युवा उग्र आंदोलन को बाध्य हो चुका है। युवा कांग्रेस भी शांतिपूर्ण तरीके से युवाओं की लड़ाई लड़ेगी।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा,जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस देहरादून भूपेंद्र नेगी, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस सुमित खन्ना, प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस राहुल प्रताप सिंह, प्रदेश प्रवक्ता अविनाश मणि, प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र सिंह जूनियर, महानगर उपाध्यक्ष शशांक पाल, प्रदेश सचिव पुनीत सिंह,जिला उपाध्यक्ष संतोष भारती, जिला महासचिव जॉय बसवाल, जिला जिला महासचिव कृष्णा, जिला महासचिव अभिनव बिष्ट, वार्ड अध्यक्ष शुभम वर्मा आदि मौजूद रहे।