विपक्षी दलों और जनसंगठनों का बिजली पानी की कीमतों में वृद्धि और नगर निगम में भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन, फूंका पुतला
देहरादून में संयुक्त विपक्षी दलों और जनसंगठनों ने उत्तराखंड में बिजली पानी की कीमतों में की गई बढ़ोत्तरी के खिलाफ प्रदर्शन किया। साथ ही नगर निगम देहरादून में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए सरकार का पुतला जलाया। इस मौके पर जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा गया। इसमें बढ़ी दरों के निर्णय को तुरंत वापस लेने की मांग की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रदर्शनकारी देहरादून में राजपुर रोड स्थित गांधी पार्क के पास एकत्र हुए और जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि राज्य सरकार ने बिजली में 10 प्रतिशत तथा पानी में 15 फीसद की वृद्धि कर दी। एक तरफ गरीब महंगाई की मार को झेल रहा है। वहीं, दूसरी तरफ अब बिजली पानी महंगा कर उस पर दोहरी मार पड़ेगी। इसका कड़ा विरोध किया जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
वक्ताओं ने कहा कि नगर निगम में व्याप्त भ्रष्टाचार के साथ ही मेयर की संपत्ति की जांच की जानी चाहिए। मीडिया रिपोर्ट में आया कि मेयर बनने के बाद सुनील उनियाल गामा की संपत्ति में करोड़ों रुपयों का इजाफा हुआ। उनकी संपत्ति दस गुना अधिक बढ़ गई। ऐसे में इसकी जांच भी जरूरी है।

प्रदर्शनकारियों में सीपीएम के राजेंद्र पुरोहित, अनन्त आकाश, राष्ट्रीय उत्तराखण्ड पार्टी के नवनीत गुंसाई, बालेश बवानिया, सपा के अतुल शर्मा, सीपीआई के एस एस रजवार, सीटू के लेखराज, भगवन्त पयाल, रामसिंह भण्डारी, एटक के अशोक शर्मा, जनवादी महिला समिति से इन्दु नौडियाल, दमयंती नेगी, नुरैशा अंसारी, उत्तराखण्ड आन्दोलकारी संयुक्त परिषद से सुरेश कुमार, जगमोहन सिंह नेगी, एआईएलयू के शम्भुपप्रसाद, पीएसएम के विजय भट्ट, इन्देश नौटियाल, नेताजी संघर्ष समिति के प्रभात डण्डरियाल, द्वारिका डिमरी, अमित सिंह, रामपाल, अशोक, विनोद, पिन्टू आदि शामिल थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।