इंडिया गठबंधन का प्रदर्शन, राहुल बोले- खुद को देशभक्त कहने वालों की निकली हवा, दो युवा घुसे तो भाग खड़े हुए बीजेपी सांसद

विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के फैसले के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया ने जंतर मंतर पर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। राहुल ने संसद की सुरक्षा में चूक और वीडियो शूट जैसे मुद्दों पर भी केंद्र सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि जब संसद में घुसपैठ हुई, बीजेपी सांसद भाग खड़े हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
संसद के शीतकालीन सत्र में विपक्ष के 146 सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर-मंतर पर इंडिया गठबंधन के नेता प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस देशभर में प्रदर्शन कर रही है। दिल्ली में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी, सीताराम येचुरी जैसे नेता शामिल हुए। राहुल गांधी इस प्रदर्शन के दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया। उन्होंने कहा कि जब संसद में सुरक्षा चूक हुई तो बीजेपी के सांसद सदन से भाग खड़े हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राहुल गांधी ने पूछे सवाल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने संसद की सुरक्षा में चूक के मामले में केंद्र सरकार से कई सवाल पूछे। राहुल ने पूछा कि संसद की सुरक्षा में चूक कैसे हुई। ये युवा संसद के अंदर कैसे आए। संसद के अंदर गैस स्प्रे कैसे लाए। अगर ये गैस स्प्रे ला सकते हैं तो संसद में कुछ भी ला सकते हैं। राहुल ने कहा, सवाल ये भी है कि इन युवाओं ने संसद में घुसपैठ क्यों की। उन्होंने कहा कि उसकी वजह है बेरोजगारी। आज देश के युवा के रोजगार नहीं मिल पा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
नफरत और मोहब्बत की लड़ाई
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि हम सब विपक्ष के नेता और विपक्ष के कार्यकर्ता एक साथ खड़े हैं। ये लड़ाई नफरत और मोहब्बत के बीच की लड़ाई है। नफरत के बाजार में हम मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं। जितनी आप नफरत फैलाओगे, उतना INDIA गठबंधन मोहब्बत फैलाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
खुद को देशभक्त कहने वालों की निकली हवा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि कुछ दिन पहले संसद भवन में दो-तीन युवा कूदकर अंदर आ गए। उन्हें कूदते हुए हम सबने देखा। वे अंदर आए। उन्होंने थोड़ा धुआं फैलाया। भाजपा के सभी सांसद भाग गए। जो अपने आप को देश भक्त कहते हैं, उनकी हवा निकल गई। वे अंदर कैसे आए। संसद के अंदर वे गैस कैसे ले आए? उन्होंने ये विरोध क्यों किया? उसका कारण क्या था? बेरोज़गारी। इस देश का युवा आज रोजगार नहीं पा सकता है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने युवाओं के दिल से देशभक्ति के जज्बे को छीन लिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोदी ने युवाओं को फोन पकड़ा दिया
राहुल ने कहा कि उन्होंने एक सर्वे किया। उन्होंने कहा कि मैंने एक छोटा सा सर्वे कराया कि देश के युवा मोबाइल और सोशल मीडिया पर कितने वक्त गुजारते हैं। उन्होंने कहा कि हमने पूछा कि युवा दिन में कितने घंटे इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर रहते हैं। उन्होंने कहा कि मैं हैरान रह गया साढ़े 7 घंटे युवा फोन पर रहते हैं। क्योंकि नरेंद्र मोदी ने उनको रोजगार नहीं दिया। उनका रोजगार छीन लिया, उनको एक ही रास्ता दिया सेलफोन पर इंस्टा को देखते रहो। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस मौके पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने पूछा कि क्या कभी इतने सांसद निलंबित हुए थे? हम तो केवल गृह मंत्री अमित शाह से बयान की मांग कर रहे थे। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और मशहूर बल्लेबाज रहे कांग्रेस नेता मोहम्मद अजहरूद्दीन ने कहा कि संसद सदस्यों को निलंबित किया जा रहा है, ये लोकतंत्र नहीं है। 5 या 6 सदस्यों का निलंबन समझ में आता है, लेकिन 146 सांसदों का निलंबन लोकतंत्र नहीं है। ये संदेश आम लोगों तक पहुंचना चाहिए। संसद की कार्यवाही कैसे चलेगी अगर वहां सांसद ही न हों।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।