आपराधिक घटनाओं के विरोध में जनवादी महिला समिति का प्रदर्शन, सरकार का पुतला जलाया
उत्तराखंड में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के विरोध में और अंकिता के हत्यारों को कड़ी सजा देने की मांग को लेकर जनवादी महिला समिति ने आज देहरादून में जोरदार प्रदर्शन किया। इस मौके पर नारेबाजी करने के साथ ही प्रदेश सरकार का पुतला जलाया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)समिति के जुड़ी महिलाएं देहरादून के पटेनगर स्थित लालपुल पर एकत्र हुईं। महिलाओं ने सरकार का पुतला दहन करने के साथ ही बिगड़ती कानून व्यवस्था पर रोष व्यक्त किया। महिला समिति की कार्यकत्रियों ने कहा कि यदि अंकिता के मामले को स्थानीय जनता एवं मीडिया निरन्तर नहीं उठाते तो मामला रफा दफा होना निश्चित था। क्योंकि अपराधियों का भाजपा व संघ परिवार से सम्बंध होना है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि सरकार भी तभी चेती जब जनता ने जमकर विरोध स्वरूप आवाज उठायी। इसलिए निरन्तर सजग रहने की आवश्यकता है। इस मौके पर सरकार से जोरदार पैरवी करने की मांग के साथ ही मुकदमें को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाने क मांग की गई। प्रदर्शन करने वालो में जनवादी महिला समिति की प्रान्तीय उपाध्यक्ष इन्दु नौडियाल, महामन्त्री दमयंती नेगी, एसएफआइ महामंत्री हिमांशु चौहान, समिति की जिलाध्यक्ष नुरैशा अंसारी, सचिव सीमा लिंगवाल, उपाध्यक्ष बिन्दा मिश्रा, पूनम आर्य, शबनम, विमला भट्ट, रेखा चौहान, सुनीता, चन्दा, लक्ष्मी रावत, जानकी, शाकुम्भरी रावत, चुनु सती, सत्या, कुसुम बिष्ट, सत्या, मालती शर्मा, राजेश्वरी, राधिका, साधना, केशा, मीना, यशोधरा आदि शामिल थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




