पेयजल समस्या को लेकर अंबेडकर युवक संघ का जल संस्थान कार्यालय पर प्रदर्शन

अक्सर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में गर्मियों में पानी की किल्लत होना आम बात है। वहीं, जब बरसात शुरू होती है तो पानी की समस्या कम रहती है। इस बार ऐसा नहीं हो रहा है। आसमान से जितना पानी बरस रहा है। पेयजल स्रोत जितने रिचार्ज हो रहे हैं, उतनी की पानी की किल्लत कई इलाकों में बनी हुई है। इसके कारण कई हो सकते हैं, लेकिन अब लोगों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून के अधोईवाला विकास लोक लेन नंबर छह के साथ ही आसपास के कई इलाकों में पिछले एक माह से पानी की किल्लत बनी हुई है। पेयजल समस्या का जब समाधान होता नजर नहीं आया तो अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ ने आज मंगलवार 19 सितंबर को राजपुर रोड स्थित जल संस्थान पर पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वालों का कहना था कि वे एक माह से विभागीय अधिकारियों को मौखिक और लिखित रूप से इस समस्या से अवगत करा रहे हैं। इसके बावजूद पेयजल की सप्लाई सुचारु नहीं की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने अधिशासी अभियंता संजीव कुमार का घेराव किया। साथ ही उनके कक्ष में जोरदार नारेबाजी की गई। काफी समझाने के पश्चात प्रदर्शनकारी शांत हुए। अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया कि आज ही शाम तक समस्या का समाधान कर दिया जाएगा। वार्ता के दौरान डीएवी पीजी कॉलेज छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष व सीटू के जिला महामन्त्री लेखरज ने बताया कि क्षेत्र में पिछले एक माह से पानी की समस्या हो रही है। यदि नलों में पानी आता भी है तो गन्दा बदबूदार पानी आ रहा है। इससे क्षेत्र के लोग दूषित पानी पीने से बीमार हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा एक या दो पानी के टैंकर भिजवाए जा रहे हैं, जिससे लोगो मे पानी लेने की होड़ में आपस मे झगड़े हो रहे है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अखिल भारतीय अम्बेडकर युवक संघ के अध्यक्ष बंटी कुमार सूर्यवंशी ने कहा कि अधिकारियों को कई बार ज्ञापन देने के साथ ही उनसे शिकायत कर चुके है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों पर कोई असर नही हो रहा था। इस कारण आज यह प्रदर्शन करना पड़ा है। यदि समस्या का स्थायी समाधान नही होता है तो वे क्षेत्र की जनता को लेकर व्यापक स्तर पर आंदोलन करेंगे, जिसकी समस्त जिम्मेदारी विभागीय अधिकारियों की होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस पर अधिशासी अभियंता संजीव कुमार ने अपने अधिनस्त अधिकारियों को ततकाल स्वच्छ पानी की आपूर्ति सुचारु करने के आदेश दिए। साथ ही आज शाम तक आपूर्ति सुचारु करने का आश्वासन दिया। प्रदर्शन करने वालों में सीटू के सचिव मामचंद पाल, संघ के महामन्त्री अशोक कुमार, निर्मल कश्यप, ऑटो यूनियन के महामंत्री शेखर कपिल, राकेश पाल, मुकेश पाल, राखी पाल, सरिता पाल, सीमा पाल, राजेश्वरी, संजय पाल, सरला, राजेश, राधा, किरण, मोहित,रंजीत सिंह, रवि कुमार, पवन, कविता पाल, अशोक कुमार, रेनू पाल, प्रतिमा, उर्मिला, प्रदीप कुमार, गोविंद सिंह आदि बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्तिथ थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।