बीजेपी प्रवक्ता के खिलाफ प्रदेशभर में आप कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन, कहा जनता से माफी मांगे भाजपा
उत्तराखंड में इन दिनों बयानों के को लेकर राजनीति हो रही है। आप प्रवक्ता उमा सिसोदिया के एक डिबेट में उत्तराखंड के लोगों की तुलना कुत्ते से करने के विरोध में जहां यूकेडी कार्यकर्ता इसे लेकर आंदोलनरत हैं। वहीं, भाजपा प्रवक्ता के एक डिबेट में उत्तराखंड के लोगों को भीखमंगा करार देने संबंधी कथित बयान को आम आदमी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। भले ही अपनी पार्टी की प्रवक्ता के बयान को लेकर आप नेताओं ने चुपी साधी, लेकिन भाजपा प्रवक्ता के बयान पर पुतला दहन की राजनीति ने जोर पकड़ लिया। गुरुवार को विभिन्न स्थानों पर आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा के पुतले जलाए। साथ ही प्रदेश की जनता से माफी मांगने की मांग की। हालांकि बाद में उमा सिसोदिया ने माफी मांग ली थी।आप के नेताओं का कहना है कि एक टीवी डिबेट में बीजेपी प्रवक्ता ने उत्तराखंड की जनता को भीखमंगों की संज्ञा दी। इस पर धर्मपुर के कार्यकताओं में लालपुल-महंत हॉस्पिटल चौक पर बीजेपी का पुतला फूंका। इस मौके पर आप प्रवक्ता संजय भट्ट ने कहा कि बीजेपी प्रवक्ता ने सीधे-सीधे उत्तराखंड की जनता को भीखमंगा कहा। उत्तराखंड की देवतुल्य – स्वाभिमानी जनता को इस प्रकार अनर्गल कहने कर बीजेपी को जवाब देना होगा और उत्तराखण्ड की जनता से माफी मांगनी होगी।
कहा कि पार्टी ने उत्तराखंड की जनता को उनके हक की 300 यूनिट बिजली फ्री देने की बात कही तो बीजेपी बौखलाहट में आ गई। इनके प्रवक्ता उत्तराखण्ड की जनता को भीखमंगा कहने लगे। आम आदमी पार्टी इसके विरोध में आज 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन कर रही और हमारी मांग है बीजेपी को उत्तराखंड की स्वाभिमानी जनता से माफी मांगनी चाहिए।
पुतला दहन के दौरान आप उपाध्यक्ष विशाल चौधरी, योगेंद्र चौहान, संगठन मंत्री सुशील सैनी, युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हिमांशु पुंडीर, श्याम बाबू पांडे, रेहाना परवेज़, सीमा रावत, पप्पू यादव, राजेश कश्यप, रविन्द्र पडियार, आजाद परवेज़, आकेश भट्ट, अरविंद गुरुंग, विचित्र नारायण मिश्र सहित अन्य कार्यकता मौजूद रहे।
कैंट विधानसभा में भी किया प्रदर्शन
देहरादून आज आम आदमी पार्टी के कैंट विधानसभा में आप कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर उनियाल के बयान के विरोध में प्रेम नगर चौक में प्रदर्शन कर बीजेपी का पुतला दहन किया। इस मौके पर पार्टी के वरिष्ठ नेता विपिन खन्ना, हरी सिमरन, संगठन मंत्री शरद जैन, युवा मोर्चा के अध्यक्ष हर करण सिंह बाजवा, सर्कल हेड मोहन सिंह खालसा, जसपाल सिंह, उपमा अग्रवाल, कैंट विधानसभा के उपाध्यक्ष वीर सिंह, मुकेश सिंह, रेचल सिंह, पार्टी के सह सचिव अक्षय शर्मा सहित बूथ अध्यक्ष बिंद्रा जी मोहित कुमार एवं कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।
डोईवाला विधानसभा में भी फूटा गुस्सा
आम आदमी पार्टी की डोईवाला विधानसभा इकाई ने जिला संगठन मंत्री अशोक सेमवाल के नेतृत्व मे भाजपा सरकार के खिलाफ पुतला दहन करके जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान अशोक सेमवाल, रघुवीर सिंह, राज कुमार, राजू मौर्य, गणेश कुडियाल, शमशाद, संयुक्त सचिव , भरत सिंह लोधी, सर्किल इंचार्ज शुभम लोदी, युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष शर्मा, हरीश थपलियाल, दिनेश देवली, प्रदीप पाल, तालिब, अमजद, जगपाल, बिल्लू, भगवान सिह पंवार आदि मौजूद थे।





