Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 17, 2025

आप की मांग, पीडित किसानों को 50 हजार प्रति हैक्टेयर मुआवजा दे राज्य सरकार

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आपदा में प्रभावित किसानों को 50000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुवावजा देने की मांग की।

उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने आपदा में प्रभावित किसानों को 50000 रुपए प्रति हेक्टेयर मुवावजा देने की मांग की। पार्टी के प्रदेश कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रदेश में पिछले तीन से चार दिनों में आई भीषण बारिश ने पूरे जन जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है। कुमाऊं और गढ़वाल में आपदा ने अपना रौद्र रूप दिखाया है, जिसमें आम जनमानस के साथ किसानों की फसलों को भी पूरी तरह बर्बाद कर दिया। उन्होंने कहा कि भीषण आपदा में पीड़ित लोगों के संपर्क में आप कार्यकर्ता लगातार बने हैं और जगह जगह उनकी हरसंभव मदद कर रहे हैं। जो लोग आपदा में मारे गए हैं, आप पार्टी उनकी आत्मा की शांति प्रार्थना करते हुए अपनी संवेदनाएं प्रकट करती है।
उन्होंने कहा कि इस आपदा ने आम जनता के साथ किसानों को भी पूरी तरह तोड़ दिया। लगातार बारिश से किसानों की लाखों हेक्टेयर जमीन पर लगी फसल और सब्जियां पूरी तरह पानी में डूब कर बर्बाद हो चुकी हैं। अकेले उधमसिंह नगर में करीब 40 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि इससे पूरी तरह प्रभावित हुई। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। पहाडों में भी किसानों को काफी नुकसान हुआ है और फसलों के साथ साथ कई खेत बारिश की भेंट चढ चुके हैं।
उन्होंने कहा कि रुद्रपुर, काशीपुर, बाजपुर, जसपुर, गदरपुर, हरिद्वार, रुडकी, खटीमा में अब तक सिर्फ 10 से 15 फीसदी धान कटाई हुई है। 90 प्रतिशत धान की फसल खेतों में बारिश के चलते बिछ गई है। लगभग 30 से 35 हजार हेक्टेयर कृषि भूमि भारी बरसात से प्रभावित हुई है। धान की फसल के अलावा उड़द और मटर की बुआई हाल में की गई थी, और ये फसलें बारिश से 50 फीसदी नष्ट हो चुकी हैं।
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी मांग करती है कि धामी सरकार तत्काल किसानों को सम्मानजनक राशि मुआवजे के तौर पर उपलब्ध कराए, ताकि किसानों को आपदा के इस दर्द में थोड़ी सी राहत मिल सके। इसके अलावा आप पार्टी मांग करती है कि जिस तरह दिल्ली में अरविंद केजरीवाल किसानों को 50 हजार प्रति हेक्टेयर फसल बर्बादी पर मुआवजा दे रहे हैं, उसी तरह उत्तराखंड के किसानों को भी मुआवजा मिलना चाहिए। किसानों को मुवावाजे के साथ केंद्र की ओर से प्रदेश को 10000 करोड़ की आर्थिक सहायता भी दी जाए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में भारी बारिश से हजारों करोड के नुकसान के साथ जानमाल का भी नुकसान हुआ है। इसमें सडकें, मकान, दुकान, खेत, बारिश की भेंट चढ गए हैं। राज्य सरकार की ओर से कोई भी सकारात्मक व्यवस्था या पहल अब तक धरातल पर नहीं दिखाई दे रही है। लोगों की नाराजगी अब खुलकर सामने आने लगी है। बीते दिन रुद्रपुर के आपदा प्रभावित इलाके में पहुंचे प्रभारी मंत्री यतीश्वरानंद का विरोध खुलकर सामने दिखा। उन्होंने कहा कि दुख की इस घडी में आप पार्टी प्रदेश की जनता के साथ खडी है और आपदा पीड़ितों को हरसंभव मदद के लिए लगातार धरातल पर मौजूद है।
कुलदीप कुमार बने आप यूथ विंग और छात्र युवा संघर्ष समिति के प्रभारी
आप पार्टी आगामी चुनावों को देखते हुए लगातार अपने संगठन को मजबूत करने में जुटी हुई है। आज आम आदमी पार्टी के प्रदेश सहप्रभारी राजीव चौधरी ने आम आदमी पार्टी यूथ विंग और छात्र युवा संघर्ष समिति में डीएवी कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष और युवा नेता कुलदीप कुमार की नियुक्ति प्रभारी के रूप में की है। उन्होंने इस दौरान कुलदीप कुमार को बधाई देते हुए कहा कि कुलदीप छात्र नीति में रहते हुए सक्रिय राजनीति कर रहे हैं और पूर्व में डीएवी के छात्रसंघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं और काफी वर्षों से छात्र राजनीति में रहते हुए उनकी छात्र राजनीति में अच्छी पकड़ है। उन्होंने कहा कि, कुलदीप कुमार जमीन से जुड़े हुए युवा नेता हैं, जो अब समाजसेवा के कार्यों से भी जुडे हुए हैं। कुलदीप कुमार के राजनीतिक अनुभव पार्टी को और ज्यादा मजबूत करेंगे और युवा मोर्चा को और ज्यादा सशक्त बनांएगे। उन्होंने आगे कहा कि, प्रदेश के युवा का अब कांग्रेस बीजेपी से मोह पूरी तरह भंग हो चुका है और आप पार्टी से यहां के युवाओं की काफी उम्मीदें हैं।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *