दिल्ली के नए एलजी सक्सेना ने ली शपथ, समारोह शुरू होने से पहले नाराज होकर लौटे डॉ. हर्षवर्धन
बिना कार्यक्रम पूरा हुए वापस लौटने के संबंध में जब उनसे पूछा गया तो उन्होंने पत्रकारों से कहा कि संसद सदस्यों तक के लिए इन्होंने सीट नहीं रखी हुई है। यह कहते हुए वो नाराज होकर समारोह से चलते बने।
हालांकि, जाने से पहले हर्षवर्धन ने दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार को कहा कि वो बदइंतज़ामी की शिकायत उपराज्यपाल से करेंगे। उन्होंने कहा कि मैं विनय सक्सेना को इस बारे में लिखूंगा। इधर, उनके कार्यक्रम से इस कदर नाराज होकर जाने के बाद अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। खबर है कि अब उपराज्यपाल के शपथ ग्रहण स्थल पर सोफे लगाए गए हैं। मेहमानों के नाराज होने के बाद ये कवायद की गई है।
हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश ने उपराज्यपाल को दिलाई शपथ
बता दें कि राजनिवास में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में दिल्ली के 22वें एलजी के रूप में विनय सक्सेना शपथ ले ली है। इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, दिल्ली कैबिनेट के सदस्य, विधानसभा अध्यक्ष, दिल्ली के सभी सांसद और अन्य विशिष्ट लोग मौजूद रहे। दिल्ली हाईकोर्ट के कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश जस्टिस विपिन सांघी ने विनय कुमार सक्सेना को नए उप-राज्यपाल के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। कॉरपोरेट जगत से जुड़े वे पहले ऐसे व्यक्ति हैं जिन्हें दिल्ली का उप-राज्यपाल बनाया गया है। इससे नवनियुक्त एलजी सक्सेना से शिष्टाचार भेंट करने वालों का सिलसिला भी लगातार जारी है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।