दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने पीएम मोदी पर लगाई आरोपों की झड़ियां, बोले-देश नहीं संभल रहा, महंगाई चरम पर, दोस्तों को बांट रहे रेबड़ा

लंबे समय के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एक बार फिर दिल्ली के रामलीला मैदान पर पहुंच गए। आम आदमी पार्टी ने आज रविवार 11 जून को बड़ी रैली का आयोजन किया। इस दौरान रैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 12 साल पहले हम इसी मैदान पर हम लोग भ्रष्टाचार के खिलाफ इकठ्ठा हुए थे। आज उसी मैदान पर 12 साल बाद एक बार फिर एक अहंकारी तानाशाह को हटाने के लिए हम इकठ्ठा हुए हैं। इस दौरान केजरीवाल ने पीएम पर आरोपों की झड़ियां लगा दी। कहा कि उनसे देश नहीं संभल रहा है। हम गरीब का भला करते हैं तो उसे वो रेबड़ी कहते हैं, खुद अपने चंद दोस्तों को उन्होंने रेबड़ा बांट दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सुप्रीम कोर्ट के फैसले को किया खारिज
आम आदमी पार्टी के संयोजक ने कहा, मोदी सरकार ने दिल्ली की जनता के अधिकारों को छीनने के लिए सुप्रीम कोर्ट के फैसले को खारिज कर दिया। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने कह दिया है कि मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले को नहीं मानता। मैं दिल्ली की जनता के वोट का सम्मान नहीं करता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अध्यादेश के खिलाफ रैली
आम आदमी पार्टी ने ये रैली केंद्र सरकार के अध्यादेश के खिलाफ बुलाई। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली की चुनी हुई सरकार को काम नहीं करने देना चाहती है। रैली में अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ ही पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल भी शामिल हुए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कपिल सिब्बल का किया शुक्रिया
केजरीवाल ने रैली में आने के लिए कपिल सिब्बल का भी शुक्रिया किया। कपिल सिब्बल ने कहा कि बीजेपी वाले मुझे रोज गालियां देते हैं। मेरा अपमान करते हैं, लेकिन मुझे अपने अपमान की परवाह नहीं है। मैं दिल्ली के लोगों के लिए लड़ रहा हूं। मैं सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन कराकर रहूंगा। उन्होंने कहा, 140 करोड़ लोग इस अध्यादेश का विरोध करेंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोदी जी दिल्ली के पीछे क्यों पड़े हैं
केजरीवाल ने कहा कि मुझे नहीं पता कि मोदी जी दिल्ली के पीछे क्यों पड़े हैं। 2014 में दिल्ली के लोगों ने बीजेपी को 7 लोकसभा सीट दे दी। दिल्ली वालों ने कह दिया, मोदी जी दिल्ली संभालो। दिल्ली वालों ने विधानसभा में बीजेपी को सिर्फ 3 सीट दी। इसका मतलब साफ है, दिल्ली वालों ने कह दिया कि मोदी जी दिल्ली की तरफ मत देखना। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कहानी के जरिये भी इशारे में पीएम मोदी पर प्रहार
केजरीवाल ने एक राजा का कहानी सुनाकर ईशारे में पीएम मोदी पर कई बार किए। केजरीवाल ने आगे कहा कि 2019 में फिर सभी लोकसभा सीटें बीजेपी को दीं, जबकि 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में 70 में 62 विधानसभा सीटें आम आदमी पार्टी को दे दी। फिर साफ कर दिया कि दिल्ली की तरफ मत देखना। केजरीवाल ने कहा, अरे मोदी जी आप देश संभालो ना। देश तो आपसे संभल नहीं रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मोदी बनाम केजरीवाल का दिया चैलेंज
केजरीवाल ने कहा गुजरात के मुख्यमंत्री और देश के प्रधानमंत्री को मिलाकर मोदी जी को राज करते 21 साल हो गए हैं और मुझे राज करते 8 साल हो गए हैं। केजरीवाल ने चैलेंज किया कि कोई भी मोदी जी के 21 साल और मेरा 8 साल की तुलना कर ले, देख लें किसने ज्यादा काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हमारा काम नहीं रुकेगा
केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने मनीष सिसोदिया को उठाकर जेल में डाल दिया। उन्होंने सत्येंद्र जैन को जेल में डाल दिया। मैं प्रधानमंत्री जी को बोलना चाहता हूं कि हमारे पास एक मनीष सिसोदिया नहीं हैं, हमारे पास सौ मनीष सिसोदिया हैं। हमारा काम नहीं रुकेगा। जब जेल में डालने से काम नहीं रुका तो ये ऑर्डिनेंस लेकर आए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सबको मिलकर रोकना होगा
केजरीवाल ने कहा कि 140 करोड़ लोग मिलकर इस अध्यादेश का विरोध करेंगे, देश को बचाएंगे। मैं पूरे देश को बोलना चाहता हूं कि ये मत सोचना कि ये केवल दिल्ली के साथ हुआ है। मुझे पता चला है कि दिल्ली जैसा ही अध्यादेश राजस्थान के लिए लाया जाएगा, पंजाब के लिए लाया जाएगा, मध्य प्रदेश के लिए लाया जाएगा। इसे अभी सबको मिलकर रोकना पड़ेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इतिहास में पहला पीएम, जो संविधान को नहीं मनता
उन्होंने कहा कि 75 साल के इतिहास में पहली बार ऐसा प्रधानमंत्री आया है जो कहता है कि मैं संविधान को नहीं मानता। इतना अहंकारी पीएम देश ने पहली बार देखा है। दिल्ली के अंदर नहीं चलेगा जनतंत्र! अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम को इतना अहंकार कि वो सुप्रीम कोर्ट को नहीं मानते, इसी को तानाशाही कहते हैं और इसी को हिटलरशाही कहते हैं। पीएम मोदी कहते कि मैं सुप्रीम कोर्ट का आदेश नहीं मानता। अब दिल्ली के अंदर जनतंत्र नहीं चलेगा और दिल्ली के अंदर एलजी सरकार चलाएंगे। पीएम मोदी ने देश का संविधान बदल दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी वाले रोज करते हैं मेरा अपमान
सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वाले मेरा रोज अपमान करते हैं। मुझे गालियां देते हैं, लेकिन मैं इसे नहीं सुनता। देश के सारे लोग आपके साथ हैं। दिल्ली की जनता के साथ हैं। पीएम मोदी कहते हैं मैं आपने स्कूल नहीं बनने दूंगा। अस्पताल में दवाइयां बंद करवा दीं। मोदी ने देश का बेड़ा गर्ग कर दिया है. देश में मंहगाई बढ़ गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
चौथी पास राजा को समझ नहीं आ रहा देश कैसे चलेगा
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए केजरीवाल ने राजा की कहानी सुनावई। कहा कि चौथी पास राजा का समझ ही नहीं आ रहा है देश कैसे चलेगा। आप लोगों ने कोई समझदार पीएम मोदी बनाया होता तो समझ में आता कि 2000 का नोट आएगा कि जाएगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
शक्ति प्रदर्शन नहीं- भगवंत मान
केजरीवाल से पहले पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने संबोधित करते हुए कहा, ये कोई शक्ति प्रदर्शन नहीं है। हम केवल इसलिए यहां हैं ताकि जनता तक बात पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि जनता धूप में लाइन लगाकर अपनी पसंद का नेता चुनती है, लेकिन मोदी जी और बीजेपी वाले नहीं चाहते कि किसी दूसरी पार्टी की सरकार बन सके।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।