दिल्ली एमसीडी चुनावः कांग्रेस के प्रदर्शन पर कहने को नहीं मिला, तो कांग्रेस नेता ने दी केजरीवाल को बधाई
इस चुनाव में इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को जहां 90 सीटों का फायदा हुआ, वहीं बीजेपी को 64 और कांग्रेस को 19 सीटों को नुकसान सहना पड़ा। आम आदमी पार्टी ने 134 सीटों पर जीत हासिल कर ली है। दूसरे नंबर पर भाजपा है, जिसने 104 सीटें जीती हैं। वहीं कांग्रेस की बात करें तो वह केवल 9 ही सीटें जीत पाई है। तीन सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उत्तराखंड कांग्रेस उपाध्यक्ष धीरेंद्र प्रताप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री एवं आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को दिल्ली नगर निगम चुनाव में इतिहासिक जीत पर बधाई दी। उन्होंने कहा है कि यद्यपि कांग्रेस को उपेक्षित जन समर्थन नहीं मिल पाया, परंतु लोकतंत्र में जनता जिस को समर्थन देती है, उसका स्वागत किया जाना चाहिए। उन्होंने भाजपा की हार को गिरते जनसमर्थन का प्रतीक बताया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने उत्तराखंड में आप पार्टी के संयोजक जोत सिंह बिष्ट को भी बधाई दी है, जो कि उनके पुराने कांग्रेसी साथी रहे हैं। जोत सिंह बिष्ट एमसीडीने चुनाव में अपने साथियों के साथ दिल्ली में आप पार्टी के लिए प्रचार किया था, जबकि धीरेंद्र प्रताप कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार में उतरे थे। हालांकि, प्रताप ने बीजेपी की हार को गिरते जनसमर्थन का प्रतीप बताया, लेकिन कांग्रेस की हार पर उन्होंने कोई खास टिप्पणी नहीं की। उन्होंने वही कहा जो कि एक नेता पार्टी की हार के बाद सच्चाई को स्वीकारते हुए कहना चाहिए।
पढ़ेंः दिल्ली एमसीडी चुनाव में हार के बावजूद उत्तराखंड बीजेपी ने ऐसे सहलाया अपना मन, किया ये दावा और जताई खुशी
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।