दिल्ली शराब नीति केस, दिल्ली सरकार की बड़ी मुसीबत, आप नेता के साथ शराब व्यावसायी को ईडी ने भी किया गिरफ्तार
शराब नीति के मामले में दिल्ली सरकार की मुतीबत बढ़ने लगी हैं। राज्यपाल की शिफारिश से इस मामले में सीबीआइ भी जांच कर रही है। साथ ही ईडी भी इस मामले में कई बार छापेमारी कर चुकी है। अब ईडी ने आप के नेता विजय नायर, व्यवसायी अभिषेक बोइनपल्ली को गिरफ्तार किया है। आप नेता विजय नायर और कारोबारी अभिषेक बोइनपल्ली को दिल्ली आबकारी मामले में मनी लांड्रिंग के तहत गिरफ्तार किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इससे पहले दोनों को ही सीबीआइ ने भी गिरफ्तार किया था, जिसके बाद से ही दोनों न्यायिक हिरासत में थे। आपको बता दें कि दिल्ली शराब नीति मामले में आम आदमी पार्टी के विजय नायर की जमानत पर सुनवाई होनी थी, लेकिन इससे पहले ही उन्हें ईडी ने गिरफ्तार कर लिया। शराब नीति मामले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी आरोपी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दोनों आरोपियों ने यह दावा करते हुए जमानत मांगी थी कि सीबीआई हिरासत में उनसे और पूछताछ की जरूरत नहीं है। उनकी दलील का विरोध किया किया गया। केंद्रीय एजेंसी ने बोइनपल्ली के आवेदन का भी विरोध किया था, जिसमें कहा गया था कि उसने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद में अन्य आरोपियों और शराब व्यापारियों के साथ शराब नीति तैयार करने और उससे लाभ प्राप्त करने के लिए बैठक की थी।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



