दिल्ली सरकार का बड़ा निर्णय, जल बोर्ड के ठेका कर्मियों को किया परमानेंट, केजरीवाल बोले- तोड़ें मिथक, करें ज्यादा काम
आम आदमी पार्टी सरकार ने दिल्ली जल बोर्ड के सैकड़ों कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है। मुख्यमंत्री कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली जल बोर्ड में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया गया है।
उन्होंने कहा कि देश में एक माहौल बनाया गया कि पक्के कर्मचारी काम नहीं करते हैं, लेकिन हमने दिल्ली में स्कूल अच्छे किए, शिक्षा क्रांति आई ये सरकारी शिक्षकों ने ही किया, अस्पतालों को सरकारी डॉक्टरों और स्टाफ ने अच्छा बनाया। तो ये कहना ग़लत है कि सरकार कर्मचारी काम नहीं करते। इस दौरान सीएम केजरी वाल ने कहा कि आज 700 कर्मचारियों को पक्का कर रहे हैं। आप लोगों को इस मिथक को तोडना है, ज्यादा काम करना है। मैं तो चाहता हूं कि दिल्ली के सभी विभागों में पक्के कर्मचारी हों, लेकिन हमारी शक्ति सीमित है। हम केंद्र से बात करेंगे, मुझे आज बहुत खुशी हो रही है। जहां पर उन्होंने सभी कर्मचारियों को बधाई दी और कहा कि आप लोग खूब तरक्की करें।
बता दें कि इससे पहले दिसंबर, 2021 में दिल्ली जल बोर्ड ने फेलो भर्ती 2021 का नोटिफिकेशन जारी किया था। यहां सीनियर फेलो, फेलो और एसोसिएट फेलो पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए थे। इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को दिल्ली जल बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट delhijalboard.nic.in के माध्यम से आवेदन कर करना था। इस प्रक्रिया के तहत 30 खाली पदों को भरा जाएगा। बता दें कि सीनियर फेलो पद पर नौकरी पाने वाले उम्मीदवार को हर महीने 2 लाख रुपये का वेतन दिया जाएगा। फेलो पद पर हर महीने 1 लाख 25 हजार रुपये और एसोसिएट फेलो को 75000 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।