दिल्ली की डिप्टी स्पीकर राखी ने गंगोत्री में कर्नल कोठियाल के लिए मांगे वोट, गोपाल राय ने बीजेपी और कांग्रेस के गिनाए खोट

राखी बिड़लान ने उत्तरकाशी शहर में इंदिरा कॉलोनी में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार कर्नल अजय कोठियाल के लिए जन संपर्क करते हुए वोट मांगे। उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल हो गए, लेकिन आज तक यहां के लोगों के पास कांग्रेस और बीजेपी के अलावा कोई विकल्प मौजूद नहीं था। अब आम आदमी पार्टी एक मजबूत विकल्प के रूप में लोगों के पास मौजूद है। उन्होंने कहा कि मैं कोई डिप्टी स्पीकर नहीं, बल्कि भारत की एक बेटी हूं। आप लोगों के बीच नए बदलाव के लिए आई हूं।
उन्होंने कहा कि गंगोत्री विधानसभा में लोगों में एक बहुत ही विश्वास की लहर है, बदलाव की लहर है और आने वाली 14 तारीख को झाड़ू का बटन दबाकर अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में कर्नल कोठियाल को चुनें ताकि पूरे उत्तराखंड में एक बदलाव आ सके। उन्होंने कहा कि जनता अब दोनों ही दलों से उब चुकी है और बदलाव चाहती है। यहां रोजगार, शिक्षा, पलायन, चिकित्सा की समस्याएं जस की तस हैं। इन समस्याओं से जैसे हमने जनता को दिल्ली में निजात दिलाई। ऐसे ही हम उत्तराखंड में भी बदलाव लाकर रहेंगे। ताकि यहां के लोगों के वो सभी सपने पूरे हो सकें जो सपने राज्य निर्माण से पहले देखे गए थे। इस अवसर पर दिनेश सेमवाल, तनुजा बिष्ट, शैलेन्द्र मटूडा, रजनीकांत सेमवाल, प्रदीप पंचोला, भरत सिंह, सुंदर ढिंगिया सहित अन्य कार्यकर्ता साथ रहे।
अपना वोट काम करने वाली पार्टी को दें: गोपाल राय
आम आदमी पार्टी के दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय आज मसूरी विधानसभा पहुंचे। उन्होंने जनता से नव परिवर्तन संवाद किया। उन्होंने कहा कि 14 फरवरी को चुनाव होना है और यह 1 दिन का फैसला नहीं होगा, पूरे 5 साल का फैसला होगा। जनता यह ना सोचे कि 14 फरवरी हर साल आती है, क्योंकि यह 14 फरवरी बहुत ऐतिहासिक होगी और यह आपके 5 सालों का फैसला करेगी। आपके बच्चों को अच्छी शिक्षा मिलेगी या नहीं, आपको अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी या नहीं, आप के बिजली के बिल माफ होंगे, या बिजली महंगी होगी। इसका फैसला 14 फरवरी को होना है। 14 तारीख को पता चल जाएगा उत्तराखंड की तस्वीर और तकदीर क्या होने जा रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तराखंड उत्तर प्रदेश से इसलिए अलग हुआ था कि यहां पर विकास हो सके। इसीलिए इस राज्य के निर्माण के लिए संघर्ष किया गया था। 21 साल बाद भी इस प्रदेश का विकास नहीं हो पाया। यहां जनता ने कांग्रेस और बीजेपी को बारी-बारी से मौका दिया, लेकिन दोनों ही दलों ने प्रदेश को लूटने का काम किया और प्रदेश का विकास ना करते हुए सिर्फ अपना विकास की। यहां विधायक बदले, मंत्री बदले, मुख्यमंत्री बदले, लेकिन अगर कुछ नहीं बदला तो यहां के लोगों की तकदीर नहीं बदली। यहां लोगों की समस्याएं जस की तस हैं।
इसके बाद वह आप प्रत्याशी राजू मौर्य के लिए अपील और नवपरिवर्तन संवाद के लिए डोईवाला विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि अबकी बार राजनीतिक गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू उठाइए और कांग्रेस बीजेपी को साफ कीजिए। कई लोग कहते हैं कि हम कांग्रेसी और कई लोग कहते हैं हम बीजेपी वाले हैं, लेकिन असल में हम सब लोग खानदानी झाड़ू वाले हैं। सदियों से हमारे घर में झाड़ू रही है और अब उसी झाड़ू से हमको गंदगी को साफ करना है। उन्होंने जनता से आह्वान करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी को वोट दीजिए। आम आदमी पार्टी सभी वादों को पूरा करने का काम करेगी ।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।