दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया का आरोप-बीजेपी ने भेजा संदेश, आप तोड़कर बीजेपी में आ जाओ, बंद कर देंगे सारे केस

मेरे पास भाजपा का संदेश आया है- “आप” तोड़कर भाजपा में आ जाओ, सारे CBI ED के केस बंद करवा देंगे
मेरा भाजपा को जवाब- मैं महाराणा प्रताप का वंशज हूँ, राजपूत हूँ। सर कटा लूँगा लेकिन भ्रष्टाचारियो-षड्यंत्रकारियोंके सामने झुकूँगा नहीं। मेरे ख़िलाफ़ सारे केस झूठे हैं।जो करना है कर लो
— Manish Sisodia (@msisodia) August 22, 2022
बता दें कि दिल्ली की नई आबकारी नीति में घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने 8 लोगों के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। इसके बाद ये लोग देश छोड़कर नहीं जा सकते। इस लिस्ट में विजय नायर, समीर महेंद्रू और दिनेश अरोड़ा का नाम भी शामिल है। सीबीआई ने आरोप लगाया है कि दिल्ली की नई शराब नीति बनाने, लागू करने में शराब कंपनियां और बिचौलिए शामिल हैं। जांच एजेंसी ने दावा किया है कि सिसोदिया के निकट सहयोगी की कंपनी को कथित रूप से एक करोड़ रुपये का भुगतान किया गया। हालांकि, सिसोदिया ने इन सभी आरोपों को गलत बताया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीआई के मुताबिक, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के क़रीबी अमित अरोड़ा, दिनेश अरोड़ा, अर्जुन पांडे ने इस आबकारी नीति लागू होने के एवज़ में कमीशन लिया। इस मामले में दर्ज एफआईआर में मनीष सिसोदिया को पहला आरोपी बनाया गया है। इससे पहले सीबीआइ ने मनीष सिसोदिया सहित आबकारी विभाग के अधिकारियों, शराब के ठेकेदारों के करीब 30 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी सात राज्यों और तीन केंद्रशासित प्रदेशों में की गई थी। सीबीआई की इस एफआईआर में 15 आरोपी हैं। सीबीआई ने पीसी एक्ट 1988, 120बी, 477ए वास्तविक अपराध के तहत केस दर्ज किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इससे पहले सीएम अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया था कि ऐसे समय जब आम इंसान महंगाई से जूझ रहा है, करोड़ों की संख्या में युवा बेरोज़गार हैं, केंद्र सरकार को सभी राज्य सरकारों के साथ मिलकर बेरोज़गारी और महंगाई से लड़ना चाहिए, उसकी बजाय ये पूरे देश से लड़ रहे हैं। रोज़ सुबह उठकर CBI-ED का खेल शुरू कर देते हैं, ऐसे देश कैसे तरक़्क़ी करेगा? (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सीबीआई के मुताबिक, मेसर्स इंडोस्पिरिट्स ने दिनेश अरोड़ा से जुड़ी कंपनी में एक करोड़ ट्रांसफर किए। इसके साथ अर्जुन पांडे ने समीर महेंद्रू से अफ़सरों को बांटने के लिए 2 से 4 करोड़ रुपए इकट्ठे किए। मनीष सिसोदिया पर दिल्ली की नई शराब नीति में घोटाले का आरोप हैं। उधर, मनीष सिसोदिया ने कहा कि जिन्होंने सीबीआई की रेड करवाई है, उनकी मंशा घोटाले की जांच नहीं है। अगर उन्हें शराब घोटाले की चिंता होती तो गुजरात में हर साल 10,000 करोड़ का घोटाला होता है। साथ ही उन्होंने कहा कि मुझे गिरफ्तार करने की तैयारी है, लेकिन कुछ दिन में सब साफ़ हो जाएगा। उन्होंने दावा किया कि सीबीआई रेड में उनके ख़िलाफ़ कोई सबूत नहीं मिला।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।