दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने सुनाई ऑडियो, कहा-अमित शाह को गिरफ्तार करो

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता ने एक संवाददाता सम्मेलन में ऑडियो टेप चलाया और आरोप लगाया कि इस क्लिप में सुनाई देने वाली आवाज भाजपा के दलाल तेलंगाना में राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तेलंगाना राष्ट्र समिति के विधायकों को कथित रूप से खरीदने के आरोप में गिरफ्तार किए गए तीन लोगों में से एक की है। सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि सवाल यह है कि तेलंगाना में आप चार विधायक खरीदने के लिए 25-25 करोड़ रुपए दे रहे हो, 43 विधायक खरीदने के लिए आपने 1075 करोड रुपए अरेंज कर रखा है। यह 1075 करोड़ रुपये किसके हैं? यह पैसा कहां से आ रहा है, जिससे विधायक खरीदे जा रहे हैं? इन सब की जांच होनी चाहिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साथ ही सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बीजेपी नेतृत्व पर भी गंभीर आरोप लगाए। सिसोदिया ने कहा कि इस बात की भी जांच होनी चाहिए कि जो यह नाम ले रहा है, संतोष जी, अमित शाह जी, क्या यह भारतीय जनता पार्टी के नेता बीएल संतोष हैं और क्या शाह जी देश के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं। अगर यह देश के गृह मंत्री अमित शाह जी हैं, तो यह देश के लिए बहुत खतरनाक है। क्योंकि अगर देश के गृह मंत्री अमित शाह जी बीजेपी के ऑपरेशन लोटस के तहत षड्यंत्र करके विधायक खरीदने में लगे हुए हैं तो देश के लिए इससे ज्यादा खतरनाक बात क्या हो सकती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि अगर जिस शाह जी का दावा इसमें किया जा रहा है वह देश के गृहमंत्री अमित शाह जी हैं तो उनको गिरफ्तार किया जाना चाहिए। उनसे पूछताछ होनी चाहिए। मैं समझता हूं सबसे पहले तो ईडी से इसकी जांच होनी चाहिए। सिसोदिया ने कहा कि 27 अक्टूबर को आप में से कुछ लोगों ने रिपोर्ट किया साइबराबाद में एक रेड होती है और वहां पर भाजपा के विधायक खरीदने वाले ऑपरेशन लोटस के तीन दलाल 100 करोड़ रुपए के साथ पकड़े जाते हैं। सिसोदिया ने आरोप लगाया कि तीनों दलाल बीजेपी के ऑपरेशन लोटस को चलाते हुए पकड़े गए। यह तीनों दलाल रामचंद्र भारती, सिमैया और नंद कुमार हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह तीनों लोग चार टीआरएस के विधायकों को 100 करोड रुपए देकर खरीदने की कोशिश कर रहे थे। इन्हें तेलंगाना के फॉर्म हाउस से रंगे हाथों पकड़ा गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने आरोप लगाया कि 27 अक्टूबर को यह मामला सामने आया और यह लोग पकड़े गए। इसके बाद अगले दिन 28 अक्टूबर को उनके पूरे ऑडियो सामने आए कि किस तरह से यह लोग और खासतौर से रामचंद्र भारती टीआरएस के एमएलए के साथ बात करके दूसरे विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। आम आदमी पार्टी के नेता ने कहा कि पूरी बातचीत में सबसे चौंकाने वाली बात यह थी कि बीजेपी की तरफ से एमएलए खरीदने वाले दलाल ने एमएलए को साफ तौर पर कहा कि आप विधायक का नाम बताओ, उसे लेकर आओ और बीएल संतोष जी से और नंबर 2 से मिलवाएंगे और उसके बाद आपकी डील फाइनल होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि बीएल संतोष जी को तो सब जानते हैं। उसके बाद वही दलाल आगे नंबर दो के बारे में क्लेरिफाई करता है कि यह देश के गृहमंत्री अमित शाह हैं। इसके बाद वह दलाल यह भी कहता है कि इसके बाद सीबीआई और ईडी दोनों की चिंता मत करना, उसको हम देख लेंगे। हम इसको ऐसे करते हैं कि जो भी हमारे साथ आता है उसके ऊपर से हम सीबीआई और ईडी के केस हटवा लेते हैं। उसको कुछ नहीं होने देते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा कि यह इस बात का सबूत है कि हजारों करोड़ रुपए इकट्ठा करके विधायकों को खरीदने की कोशिश की जा रही है। दिल्ली में खरीदने की कोशिश की नाकाम हुए। पंजाब में खरीदने की कोशिश की नाकाम हुए। इन्होंने 8 राज्यों में यह कोशिश की है और अब तेलंगाना में कर रहे हैं तो एक्सपोज हो गए। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि बीजेपी देशभर में ‘ऑपरेशन लोटस’ का जो गंदा खेल खेल रही है, उसका एक नया मामला सामने आया है।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।