11 दिसंबर को दिल्ली के सीएम केजरीवाल का उत्तराखंड में होगा पांचवा दौरा, कर सकते हैं बड़ी घोषणा, भाजपा और कांग्रेस को टेंशन
दिल्ली के सीएम एवं आम आदमी पार्टी के संयोजक अवरिंद केजरीवाल की निगाह इस बार पंजाब और उत्तराखंड के चुनावों पर है। इन दो राज्यों में वह पूरी ताकत लगा रहे हैं। वह दौरा करते हैं और कोई घोषणा करके चले जाते हैं।
उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने प्रेस वार्ता में बताया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपने पांचवे दौरे पर 11 दिसंबर को उत्तराखंड आ रहे हैं। इस दौरे पर वह कुमाऊं के काशीपुर पहुंचेंगे। जहां वो प्रदेश की जनता के लिए चौथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उसके साथ आगामी चुनावों को देखते हुए एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे। अरविंद केजरीवाल के इस दौरे के लिए आप पार्टी अपनी पूरी तैयारियां पर लग चुकी है ।
आप प्रवक्ता नवीन ने बताया कि अरविंद केजरीवाल के उत्तराखंड दौरे को लेकर पूरे प्रदेश के कार्यकर्ताओं में जोश है। हर बार की तरह इस बार भी जनता को उनसे उम्मीद है कि वो फिर उत्तराखंड की जनता के लिए कोई बड़ी घोषणा कर सकते हैं। इस दौरान आप प्रवक्ता ने बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दलों पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों ही दलों ने प्रदेश को सिर्फ लूट खसूट का अड्डा बनाया है। दोनों ही दलों ने प्रदेश को विकास के मामले में काफी पीछे धकेल दिया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।