Video: दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने हरिद्वार में किया रोड शो, बुजुर्गों और ऑटो चालकों को रिझाया, बोले- बीजेपी को भूल जाओगे

आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी पूरे चुनावी मोड में आ गई। हरिद्वार में प्रेस वार्ता में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड, देवताओं की नगरी को नमन करता हूं। कुछ दिन पहले अयोध्या गया। वहां रामलला जी के दर्शन हुए। सौभाग्यशाली समझता हूं। जब बाहर निकला तो मन में एक भाव आया है प्रभु मुझे ऐसी सामर्थ देना कि देश के हर व्यक्ति को अयोध्याजी के दर्शन करा सकूं। वहां से लौटने के बाद दिल्ली में हमने ऐलान किया कि दिल्ली के नागरिकों को हम फ्री में अयोध्याजी और रामलला के दर्शन कराएंगे। मुख्यममंत्री तीर्थ यात्रा योजना के तहत हम वरिष्ठ नागरिकों को 12 स्थानों की तीर्थ यात्रा कराते हैं। अभी तक 36 हजार लोग तीर्थ यात्रा कर चुके हैं। सारी व्यवस्थाएं मुफ्त होती है।
उन्होंने कहा कि हमने अयोध्या को भी उस सूची में एड किया। दिल्ली से पहली ट्रेन तीन दिसंबर को अयोध्या जी के लिए चलेगी। उत्तराखंड में सरकार बनेगी तो दिल्ली की तर्ज पर यहां भी तीर्थ यात्रा योजना चालू करेंगे। उत्तराखंड के सभी लोगों को अयोध्याजी के दर्शन फ्री कराएंगे। मुस्लिम भाइयों को अजमेर शरीफ और सिख भाइयों को करतार साहिब का प्रावधान करेंगे।
उन्होंने कहा कि हमारी पहली पार्टी है जो जनता के मुद्दों पर काम करती है। हम कहते हैं हमे वोट दो हम आपका लोक और परलोक सुधारेंगे। अच्छे स्कूल, अच्छे अस्पताल, 24 घंटे बिजली, मुफ्त बिजली, अध्यात्म के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा कराएंगे। सभी आयामों को जिम्मेदार सरकार बनने पर करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले कंपलीट रोड मैप देंगे। एक सवाल के जवाब में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आयुष्मान योजना एक बड़ा स्कैंडल है। उत्तराखंड में भी आप इसका सर्वे करा लो। दिल्ली में हमने दो करोड़ लोगों के लिए सारी बीमारियों का सारा इलाज मुफ्त कर रखा है। आपका जितना भी खर्चा आएगा, चाहे एक करोड़ हो फ्री इलाज करते हैं। फिर आयुष्मान योजना की क्या जरूरत है।
इस मौके पर आप के वरिष्ठ नेता कर्नल कोठियाल ने कहा कि केजरीवालजी जब भी आते हैं, वो ऐसी बातें बताकर जाते हैं कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी का जनाधार बढ़ता जा रहा है। वह हर बार ये बताने का प्रयास करते हैं कि कैसे उत्तराखंड का विकास होगा। हमारे ऑटो व टैक्सी यूनियन वालों को भी उन्होंने अपने अनुभव बताए। साथ ही ऑटो वालों ने भी अपने अनुभव शेयर किए।
आटो चालकों से की बात, शेयर किए अनुभव
आम आदमी पार्टी के संयोजन एवं दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने हरिद्वार में ऑटो टैक्सी चालकों को रिझाने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि हमे मौका दो हम पूरी सिस्टम को बदल देंगे। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आप की सरकार बनने में 70 फीसदी ऑटो वालों का सहयोग रहा है। इससे पहले ऑटो वालों को दूसरी नजर से देखा जाता था। हमने उनसे बात की और उनको समझा। वहीं, उन्होंने ने भी हमें सहयोग किया। यही अपेक्षा अब उत्तराखंड के आटो और टैक्सी चालकों से भी है।
उन्होंने कहा कि ऑटो वाला दिन भर मेहनत करता है गरीब बस्तियों में रहता है, लेकिन लोग इनको ऑटो माफिया कहते थे। आज हमने दिल्ली में ऑटो वालों का पूरा सिस्टम बदल दिया। जनता भी खुश है ऑटो वाला भी खुश है। उन्होंने कहा कि भारत के इतिहास में पहला मुख्यमंत्री हूं, जिसे ऑटो वाला सीधे मैसेज करता है। दिल्ली सरकार ने फिटनेस चार्ज माफ कर दिया। इसका सारा पैसा सरकार देती है। फिटनेस छोड़ कर सब कुछ ऑनलाइन कर दिया। कोरोना में 1.5 लाख ऑटो वालों के 5000 राहत राशि अकाउंट में डाली गई। दूसरी लहर में 1.80 लाख ऑटो वालों को फिर 5000 राहत राशि दी गई।
उन्होंने कहा कि समस्याएं चलती रहेंगी। आपसे रिश्ता बनाने हरिद्वार आया हूं। आपका भाई बनने आया। आपकी सारी समस्या मेरी जिम्मेदारी है। हम सरकार बनते ही सिस्टम बदलेंगे। आप उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनाओ, हम सिस्टम बदलेंगे। साथ ही उन्होंने ऑटो वालों को चुनाव में जिम्मेदारी लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि अपने ऑटो के पीछे आप का पोस्टर लगाना पड़ेगा। उत्तराखंड में सरकार बना दो, बाकी सारी जिम्मेदारी मेरी है। दिल्ली में भी कहा था सरकार बना दो। सबने सहयोग दिया। यही बात अब उत्तराखंड में भी बोल रहा हूं। दिल्ली में मैंने कहा कि अगर काम किया है तो वोट देना। लोगों ने वोट दिया। एक बार आप को मौका दो, बीजेपी कांग्रेस को वोट देना भूल जाओगे।
इसके बाद अरविंद केजरीवाल ने खुद ऑटो पर आप का पोस्टर लगाया। वह ऑटो में बैठकर सीएम कर्नल कोठियाल के साथ होटल पहुंचे। होटल रेडिसन में उनका जोरदार स्वागत किया गया। इससे पहले देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट में आप के वरिष्ठ नेता एवं सीएम पद के प्रत्याशी कर्नल (से.नि.) अजय कोठियाल, आप प्रभारी दिनेश मोहनिया सहित कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल का जोरदार स्वागत किया। इसके बाद केजरीवाल हरिद्वार के लिए रवाना हुए थे।
जौलीग्रांट एयरपोर्ट में पत्रकारों के सवाल पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उत्तराखंड और दिल्ली के बीच में लोगों का आना जाना लगा रहता है। यहां के बहुत सारे लोग दिल्ली में रहते हैं। वो जानते हैं कि दिल्ली में कैसे विकास हो रहा है। दिल्ली में पिछले कुछ साल से बहुत तेजी से विकास हो रहा है। अब उत्तराखंड के लोग भी मन बना चुके हैं कि उत्तराखंड में भी नई पार्टी को मौका देना चाहिए। आज लोगों से बातचीत करूंगा। अरविंद केजरीवाल हरिद्वार में ऑटो टैक्सी ड्राइवर की मीटिंग में भी शामिल होंगे। साथ ही वहां प्रेस वार्ता भी करेंगे।
इस महीने आप पार्टी के बडे नेताओं ने उत्तराखंड के कई अलग अलग इलाकों में दौरे किए हैं। दिग्गज नेता उत्तराखंड में आकर जनता को लुभाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। 17 नवंबर को दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड के दौरे पर थे। उन्होंने ऐलान किया था कि कर्नल (सेवानिवृत्त) अजय कोठियाल गंगोत्री विधानसभा सीट से चुनाव लडेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।