Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

September 13, 2024

आबकारी नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार, राहुल बोले- डरा हुआ तानाशाह चाहता है मरा हुआ लोकतंत्र बनाना

1 min read

दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है. आज ही दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल को गिरफ्तारी को लेकर प्रोटेक्शन देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद ED की टीम गुरुवार शाम 7 बजे केजरीवाल के घर पहुंची। टीम के पास सर्च वारंट था। जांच एजेंसी ने सीएम हाउस की तलाशी ली। फिर करीब 2 घंटे केजरीवाल से पूछताछ की। इसके बाद रात 9 बजे ईडी ने अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया। इसी केस में मनीष सिसोदिया 13 महीने से और AAP नेता संजय सिंह 6 महीने से तिहाड़ जेल में हैं। केजरीवाल की गिरफ्तारी पर विपक्ष ने पीएम मोदी पर कड़ा हमला बोला। वहीं, गिरफ्तारी के विरोध में सीएम आवास के बाहर ही आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने रात को ही प्रदर्शन किया। कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया गया। वहीं, आज देशभर में प्रदर्शन किए जाने हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सीएम केजरीवाल को रात ही ईडी हेडक्वार्टर ले जाया गया। जहां राम मनोहर लोहिया (RML)अस्पताल के डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल टेस्ट करेगी। मेडिकल टेस्ट के बाद केजरीवाल को ED के लॉकअप में रखा जाएगा। शुक्रवार सुबह उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस बीच ED हेडक्वॉर्टर के बाहर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है। कुछ देर में इस मामले पर आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अरविंद केजरीवाल की लीगल टीम ने ई-फाइलिंग के जरिए अर्जी दाखिल की और केस की तुरंत सुनवाई के लिए अर्जेंट लिस्टिंग की मांग की। जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल की अर्जी पर तुरंत सुनवाई नहीं हुई, लेकिन आज शुक्रवार सुबह ही सुनवाई होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

गिरफ्तारी के बाद भी केजरीवाल बने रहेंगे दिल्ली के सीएम
आम आदमी पार्टी की नेता और मंत्री आतिशी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल गिरफ्तार होने के बाद भी सीएम बने रहेंगे। गिरफ्तारी को “राजनीतिक साजिश” बताते हुए आतिशी ने कहा, “दो साल में वे एक रुपया भी बरामद नहीं कर पाए हैं, जबकि इस मामले में 500 से अधिक अधिकारी शामिल थे। इस बीच तिहाड़ जेल के सूत्रों ने कहा कि जेल से सरकार चलाने का कोई प्रावधान नहीं है। अगर केजरीवाल को तिहाड़ जेल में रखा जाता है, तो जेल मैनुअल के हिसाब से ही सब होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

केजरीवाल पर आरोप
दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम केसीआर की बेटी के. कविता को हिरासत में लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। ईडी की टीम ने बयान जारी किया है। इसमें एजेंसी ने शराब नीति घोटाला केस में गिरफ्तार के. कविता के साथ अरविंद केजरीवाल का भी नाम लिया है। प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दावा किया कि के. कविता ने अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया के साथ मिलकर शराब नीति में बदलाव करवाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अब तक हुई गिरफ्तारी
दिल्ली की शराब नीति केस में अब तक पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, कारोबारी विजय नायर, अभिषेक बोइनपल्ली और AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अरेस्ट हो चुके हैं। इस केस में मनीष सिसोदिया को 26 फरवरी 2023 को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। तब से वह तिहाड़ जेल में हैं। शराब नीति घोटाले में संजय सिंह का नाम पहली बार दिसंबर 2022 में सामने आया था। तब ईडी ने चार्जशीट में कारोबारी दिनेश अरोड़ा के बयान के हिस्से के रूप में आप नेता के नाम का उल्लेख किया गया था। दिल्ली शराब नीति घोटाला केस में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बीआरएस नेता और केसीआर की बेटी के. कविता को हिरासत में ले रखा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

डरा हुआ तानाशाह मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की शराब नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार को घेरा। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि डरा हुआ तानाशाह, एक मरा हुआ लोकतंत्र बनाना चाहता है। मीडिया समेत सभी संस्थाओं पर कब्ज़ा, पार्टियों को तोड़ना, कंपनियों से हफ्ता वसूली, मुख्य विपक्षी दल का अकाउंट फ्रीज करना भी ‘असुरी शक्ति’ के लिए कम था तो अब चुने हुए मुख्यमंत्रियों की गिरफ्तारी भी आम बात हो गई है। INDIA इसका मुंहतोड़ जवाब देगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा- अहंकारी बीजेपी
वहीं कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि रोज जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी बीजेपी विपक्ष को परेशान कर रही है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकारर्जुन खड़गे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, ”रोज़ जीत का झूठा दंभ भरने वाली अहंकारी बीजेपी, विपक्ष को हर तरह से चुनाव के पहले ग़ैर क़ानूनी तरीक़े से कमज़ोर करने की कोशिश कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने आगे कहा कि अगर सच में जीत का भरोसा होता तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग करके मुख्य विपक्षी दल – कांग्रेस पार्टी का Accounts Freeze नहीं किया जाता। विपक्षी पार्टियों के नेताओं को ठीक चुनाव से पहले निशाना नहीं बनाया जाता। सच यह है कि बीजेपी आने वाले चुनाव परिणाम से पहले ही डर गयी है और बौखलाहट में विपक्ष के लिए हर तरह की मुश्किलें पैदा कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फासीवादी सरकार
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा कि ये फासीवादी सरकार है। एमके स्टालिन ने कहा कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए ये सब किया गया है। एक दशक की विफलताओं और हार के डर से फासीवादी बीजेपी सरकार ने केजरीवाल को गिरफ्तार किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली बीजेपी
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि जो ख़ुद हैं शिकस्त के ख़ौफ़ में क़ैद वो क्या करेंगे। किसी और को क़ैद, बीजेपी जानती है कि वो फिर दुबारा सत्ता में नहीं आनेवाली, इसी डर से वो चुनाव के समय, विपक्ष के नेताओं को किसी भी तरह से जनता से दूर करना चाहती है, गिरफ़्तारी तो बस बहाना है। ये गिरफ़्तारी एक नयी जन-क्रांति को जन्म देगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर साधा निशाना
अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशान साधा। उन्होंने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि अरविंद केजरीवालकी गिरफ़्तारी से साफ ज़ाहिर है कि विपक्ष से लोकतांत्रिक तरीके से लड़ने की बजाय बीजेपी जांच एजेंसियों एवं अन्य संवैधानिक संस्थानों की आड़ और पुरजोर मदद से चुनाव लड़ना चाहती है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

उन्होंने आगे कहा कि राजनैतिक, लोकतांत्रिक व संवैधानिक नैतिकता एवं मर्यादाओं को NDA सरकार ने तार-तार कर देश पर अघोषित आपातकाल थोप दिया है। हम सभी मज़बूती से दिल्ली के लोगों की अति लोकप्रिय सरकार के साथ खड़े हैं। जैसा की हम सब ने पटना व मुंबई से खुल कर ऐलान किया था – हम डरने वाले नहीं बल्कि लड़ कर जीतने वाले लोग हैं।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *