कैंट और मूसरी विधानसभा पहुंचे दिल्ली के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र पाल गौतम, विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण दो दिसंबर से
उन्होंने केन्द्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि केन्द्र ने देश की सभी संपतियों को बेचने का काम किया है। जिसमें रेल, तेल, एलआइसी से लेकर कई सरकारी संस्थानों को प्राईवेट हाथों में दे दिया। आज लोगों में डर का माहौल पैदा हो चुका है। केन्द्र सरकार अब राष्ट्रीयता का प्रमाण पत्र बांट रही है। उन्होंने कहा कि केन्द्र कहता है कि मंहगाई रोकना हमारे बस की बात नहीं, तो फिर ऐसी सरकार किस काम की। ऐसी सरकार को सत्ता छोड देनी चाहिए। जो सरकार जनता को सुविधाएं शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं दे सकती, ऐसी सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का भला मुख्यमंत्री बदलने से नहीं होगा।
उन्होंने कहा यहां सबकुछ है। बस काम करने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि हम बात नहीं करते, बल्कि काम करके दिखाते हैं। हमारी अच्छी योजनाओं का खाका पूरी तरह तैयार है जो एक्सपर्टस की ओर से तैयार किया गया है। अगर अभी ही सभी योजनाओं को बता देंगे तो कांग्रेस और बीजेपी हर बार की भांति उन्हें भी नकल कर लेंगे। उन्होंने दोनों ही दलेां पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस बीजेपी को छोड़ो और जनता अबकी बार आप पार्टी को एक मौका जरुर दे। अपने चार दिवसीय दौरे पर दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र गौतम कल रायपुर और धर्मपुर विधानसभा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके अगले दिन परसों डोईवाला में जनसभा को संबोधित करेंगे।
आप प्रभारी की विजय शंखनाद यात्रा का दूसरा चरण दो से
उत्तराखंड में आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली ने बताया कि आगामी 2 दिसंबर से आप की विजय शंखनाद रैली का दूसरा चरण शुरू होगा। ये यात्रा आप के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया के नेतृत्व में निकाली जा रही है। साथ ही दिल्ली के खाद्य एंव सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन भी अपने दो दिवसीय दौरे पर कल उत्तराखंड आ रहे हैं। जहां वह 4 विधानसभाओं में जनसंवाद करेंगे।
उन्होंने बताया कि यात्रा के तहत आप प्रदेश प्रभारी अपने चार दिवसीय दौरे पर कुमाऊं और गढवाल की 8 विधानसभाओं में इस यात्रा में शामिल होंगे। दो दिसंबर को वह रामनगर पहुंचेंगे। इसके बाद कालाढुंगी विधानसभा में विजय शंखनाद यात्रा में शामिल होंगे। तीन दिसंबर को यह यात्रा रानीखेत पहुंचेगी। 4 दिसंबर को यह यात्रा द्वाराहाट और सल्ट विधानसभा में निकलेगी। इसके बाद 5 दिसंबर को यह यात्रा गढवाल मंडल की विकासनगर विधानसभा में निकाली जाएगी ।
इनके अलावा दिल्ली के खाद्य एवं सुरक्षा मंत्री इमरान हुसैन का दो दिवसीय उत्तराखंड दौरा है जिसमें वो विधानसभा कुंमाउ मंडल और दो विधानसभा गढवाल मंडल के कार्यक्रमों में शामिल होकर जन संवाद और लोगों से मुलाकात करेंगे। इमरान हुसैन दो दिसंबर को हल्द्वानी विधानसभा पहुंचेंगे।इसके बाद वह वहां उपस्थति जनता को संबोधित करेंगे। इसी शाम को वो जसपुर विधानसभा पहुंचेंगे। अगले दिन तीन दिसंबर को वह गढवाल मंडल की पिरान कलियर विधानसभा पहुंचेंगे। यहां वह जनसभा को भी संबोधित करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।