अपर मुख्य सचिव से मिला राज्य कर्मियों की प्रतिनिधिमंडल, रखी ये समस्याएं, तीन मार्च को होगी समितियों की बैठक
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं को लेकर आज अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं को बिंदुवार रखा। साथ ही निस्तारण की मांग की। इस मौके पर अपर मुख्य सचिव ने अवगत कराया कि परिषद की मांग पर गठित समितियों की बैठक तीन मार्च को आयोजित की जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
परिषद के प्रान्तीय प्रवक्ता आरपी जोशी ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष अरुण पाण्डे एवं महामंत्री शक्ति प्रसाद भट्ट की अध्यक्षता में प्रतिनिधिमंडल ने सचिवालय में अपर मुख्य सचिव से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड अधिकारी कर्मचारी शिक्षक समन्वय समिति की मुख्यमंत्री के साथ पांच नवंबर को हुई बैठक में लिए गए निर्णयानुसार अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में विभिन्न मांगों पर चर्चा की गई थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इसमें मांग संख्या 2 कर्मचारियों को 10, 16, 26 पदोन्नत पद का ग्रेड वेतन, मांग संख्या 4 के तहत शिथिलीकरण की व्यवस्था बहाल किए जाने, मांग संख्या सात के तहत वैयक्तिक सहायक संवर्ग में पदोन्नति के सोपान बढाने, मांग संख्या 8 के तहत राजकीय वाहन चालकों का ग्रेड वेतन 4800 किए जाने, मांग संख्या 9 के तहत चतुर्थ वर्गीय कर्मचारियों को ग्रेड वेतन 4200 अनुमन्य किए जाने के निराकरण के लिए अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कार्मिक एवं वित्त विभाग के अधिकारियों के साथ समिति का गठन करने का फैसला किया गया था। साथ ही समिति की बैठक में मांगों का निराकरण एक निश्चित अवधि में किए जाने का आश्वस्त किया गया था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने बताया कि गठित समिति की अब तक एक भी बैठक नहीं हुई है। परिषद के अध्यक्ष अरूण पाण्डे ने अपर मुख्य सचिव से यथाशीघ्र बैठक बुलाए जाने की मांग की। इस पर परिषद की मांग पर अपर मुख्य सचिव ने गठित समितियों की बैठक दिनांक तीन मार्च 2023 को बुलाए जाने का निर्णय लिया गया है। इसकी अध्यक्षता स्वयं उनके द्वारा की जाएगी। सचिव कार्मिक एवं सचिव वित्त भी उक्त बैठक में उपस्थित रहेंगे। परिषद पदाधिकारियों ने आशा जताई गई कि यथाशाीघ्र कार्मिकों की समस्याओं का निराकरण करा लिया जाएगा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।