पेयजल निगम के एमडी से मिला पेंशनर्श एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, लंबित समस्याओं के समाधान का किया अनुरोध
उत्तराखंड पेयजल पेंशनर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने आज उत्तराखंड पेयजल संसाधन विकास एवं निर्माण निगम (जल निगम) के प्रबंध निदेशक रणवीर सिंह चौहान ने निगम मुख्यालय मोहनी रोड देहरादून में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने एमडी को पेंशनर्स की समस्याओं से अवगत कराते हुए समाधान की मांग की। साथ ही एसोसिएशन के प्रांतीय कार्यालय आस्था भवन के उद्घाटन में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित होने का न्योता भी दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसोसिएशन पदाधिकारियों ने एमडी से अनुरोध किया कि पेंशनरों की लंबित समस्या के समाधान के लिए त्रिपक्षीय वार्ता बुलाई जाए। इसमें एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल, निगम के अधिकारी और शासन के अधिकारी शामिल हों। इस मौके पर प्रबंध निदेशक ने आश्वासन दिया कि सभी समस्याओं का समाधान कराया जायेगा। उन्होंने प्रतिनिधिमंडल से कहा कि वे मुख्य समस्याओं से संबंधित पत्र प्रस्तुत करें। ताकि शासन से समय लेकर शीघ्र वार्ता की तिथि तय की जाए और उचित कार्रवाई हो सके। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रतिनिधिमंडल में एसोसिएशन के अध्यक्ष इं प्रेम सिंह रावत, मन मोहन नेगी, ईश्वर पाल शर्मा, इ एनएस. रावत, इं पीके अग्रवाल, सुशील कुमार शर्मा, जीएस नेगी, सुभाष पांडे, इं पीएस गोतम, इं एसपी गैरोला, इं पीके शुक्ला, राजेश कामबोंज, इं देवेन्द्र सिंह, इं अवधेश कुमार, श्रम देव आदि शामिल थे।
नोटः सच का साथ देने में हमारा साथी बनिए। यदि आप लोकसाक्ष्य की खबरों को नियमित रूप से पढ़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए आप्शन से हमारे फेसबुक पेज या व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं, बस आपको एक क्लिक करना है। यदि खबर अच्छी लगे तो आप फेसबुक या व्हाट्सएप में शेयर भी कर सकते हो।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।