आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सकों के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से की भेंट, पुरानी पेंशन बहाली की पैरवी

राजकीय आयुर्वेद एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश के कृषि मंत्री से मुलाकात कर अपनी लंबित मांगों के सम्बन्ध में वार्ता की। इस मौके पर मंत्री से पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार की ओर से सार्थक कदम उठाने की मांग की।
संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ डीसी पसबोला ने बताया गया कि सुबोध उनियाल को पुन: कृषि मंत्री बनने पर बधाई देने के साथ पुरानी पेंशन बहाली सहित संघ की अन्य लंबित मांगों पर समर्थन करने का आग्रह किया गया है। पुरानी पेंशन बहाली पर भी विस्तृत चर्चा की गयी।
उन्होंने बताया कि आयुष चिकित्सकों की सभी मांगो पर कृषि मंत्री की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया दी गयी। प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश सह संयोजक डॉ. धीरेन्द्र सिंह कैंन्तुरा एवं प्रान्तीय उपाध्यक्ष डॉ. अजय चमोला भी शामिल रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।